Begin typing your search...

मनोज बाजपेयी को क्यों कर दिया गया बॉलीवुड पार्टियों से बेदखल? एक्टर ने सुनाई अपनी अलग कहानी

मनोज बाजपेयी एक बेहतरीन एक्टर हैं. मनोज अपनी हर फिल्म के जरिए यह साबित कर देते हैं कि एक्टिंग के मामले में वह किसी से कम नहीं है. हाल ही में एक्टर की फिल्म डिस्पैच में नजर आए थे. यह फिल्म जी5 पर स्ट्रीम हो रही है.

मनोज बाजपेयी को क्यों कर दिया गया बॉलीवुड पार्टियों  से बेदखल? एक्टर ने सुनाई अपनी अलग कहानी
X
( Image Source:  Instagram/bajpayee.manoj )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 16 Dec 2024 7:09 PM IST

मनोज बाजपेयी किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई है. जहां आज एक्टर के बगैर ओटीटी फिल्में अधूरी होती हैं. मनोज बाजपेयी ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. गुस्सा, रिजेक्शन और कई सालों के स्ट्रग्ल ने आखिरकार उन्हें उस मुकाम पर पहुंचाया हैं, जहां वे आज अपनी कहानियों को बता सकते हैं.

स्क्रीन के डियर मी के ताज़ा एपिसोड में मनोज ने अपने सफर के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे उन्हें घमंडी माना जाता था. जब बाजपेयी से पूछा गया कि उन्होंने विवादों से खुद को कैसे दूर रखा है. साथ ही उन्होंने बताया कि आखिर उन्हें पार्टीज में क्यों नहीं बुलाया जाता है.

मनोज बाजपेयी ने बताया कारण

इस पर एक्टर ने कहा कि मेरी कोई बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी नहीं हुई है. लेकिन हां मैं किसी पार्टी में नहीं जाता हूं. अब लोग मुझे इनवाइट भी नहीं करते हैं, क्योंकि उन्हें समझ आ गया है कि मेरे न जाने से नाराज़ और अपमानित क्यों होना चाहिए, जिससे मैं बहुत खुश हूं. इसके आगे उन्होंने कहा कि कृप्या मुझे फोन न करें, क्योंकि मुझे रात 10-10:30 बजे तक सोना पसंद है और मैं हमेशा अपनी सुबह जल्दी उठने का इंतजार करता हूं.”

मनोज के नहीं है एक्टर दोस्त

मनोज बाजपेयी ने बताया कि वह कुछ ही लोगों से मिलने जाते हैं. मेरे कुछ डायरेक्टर्स फ्रेंड हैं, लेकिन मेरे ज्यादा एक्टर फ्रेंड नहीं हैं. मैं के के मेनन को जानता हूं और मैं उनकी बेहद रिस्पेक्ट करता हूं. यहां तक कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को भी, लेकिन हम बहुत ज्यादा नहीं मिलते क्योंकि हम सभी बहुत बिजी लोग हैं.”

घमंडी बुलाए जाने पर बोले मनोज

इस बारे में बात करते हुए कि कैसे उनकी सेल्फ रिस्पेक्ट को घमंड के रूप में देखा जाता है. मनोज बाजपेयी ने कहा कि जो लोग मुझे नहीं जानते हैं, उनके पास एक धारणा होगी. कुछ लोगों को लगता है कि मैं बहुत घमंडी हूं, क्योंकि मैं रिजर्व या अलग-थलग रहता हूं. मैं अपनी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखता हूं.


bollywood
अगला लेख