Begin typing your search...

2003 वर्ल्ड कप पर क्रिकेट के दिग्गजों से अपमानित हुई थी Mandira Bedi, सिर झुकाकर रोईं थी एक्ट्रेस

मंदिरा बेदी हाल ही में करीना कपूर खान के शो 'वूमेंस व्हाट' के नए एपिसोड में दिखाई दीं. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह उन्हें 2003 वर्ल्ड कप पर क्रिकेट के दिग्गजों से अपमानित होना पड़ा था.

2003 वर्ल्ड कप पर क्रिकेट के दिग्गजों से अपमानित हुई थी Mandira Bedi, सिर झुकाकर रोईं थी एक्ट्रेस
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 22 Dec 2024 4:11 PM

मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने 1990 के दशक में एक एक्ट्रेस के रूप में अपना सफर शुरू किया. एक्ट्रेस ने 2003 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान प्रेज़ेंटर के रूप में भी धूम मचाई थी. यह याद करते हुए कि काम के शुरुआती कुछ दिन कितने चलैंजिंग थे, मंदिरा ने अपनी जर्नी के बारे में खुलासा किया जब वह करीना कपूर के शो 'वूमेंस व्हाट' के नए एपिसोड में दिखाई दीं.

बातचीत के दौरान मंदिरा ने कहा, 'अब, क्रिकेट या स्पोर्ट टेलीकास्ट में हर जगह एक महिला के लिए जगह है. लेकिन जब आप ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति होते हैं, तो लोग आपको मैग्निफिएर ग्लास से देखते हैं. वे आपकी जांच करते हैं, वे आपके बारे में कॉमेंट्स करते हैं, और वे आपको बताते हैं कि आप वहां के नहीं हैं.'

वे नए दर्शक लाना चाहते थे

मंदिरा के ने कहा, ' लोग आपके पीठ पीछे कहते हैं वह क्या कर रही है? वह क्रिकेट पर चर्चा क्यों कर रही हैं?' लेकिन, चैनल ने मुझे आम आदमी के दिमाग से जुड़े सवाल पूछने के लिए शामिल कर लिया. वे नए दर्शक लाना चाहते थे और इसी के लिए उन्होंने मुझे अपने साथ जोड़ा. इसकी शुरुआत करना कठिन था, क्योंकि बहुत कम स्वीकार्यता थी. जब आप किसी पैनल पर बैठे हैं और दिग्गजों से बात कर रहे हैं, तो यह एक अलग भाषा है। यह एक बात है जब आप सोफे पर बैठे हैं और क्रिकेट मैच देख रहे हैं और उस पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन यहां कैमरे आपके सामने हैं, आपको उनकी भाषा बोलनी होगी.

सिर नीचे कर लेती और रोने लगती

उन्होंने आगे कहा, 'एक हफ्ते पूरी तरह से झिझक, गड़बड़ी और गलतियों के साथ बीता. हर शो के अंत में, मैं अपना सिर नीचे कर लेती और रोने लगती. मेरे दोनों तरफ जो दिग्गज थे, मैं उनसे सवाल पूछती थी और वे बस मेरी तरफ देखते रहते थे. वे कैमरे की ओर मुड़े और वे जो भी जवाब देना चाहते थे, उन्होंने जवाब दिया, मेरे सवाल से इसका कोई लेना-देना नहीं था, क्योंकि मेरा सवाल साफ तौर से उनके लिए रिलेवेंट या इम्पोर्टेन्ट नहीं था. यह बहुत परेशान करने वाला था. मुझे अपमानित महसूस हुआ. पहला हफ्ता इसी तरह बीता.

मंसूर अली खान पटौदी करते थे सम्मान

मंदिरा ने कहा कि पहले हफ्ते के बाद, एक खास मोड़ आया और उन्होंने स्विच बंद कर दिया. वह इसके लिए और अधिक कॉन्फिडेंस से आगे बढ़ीं और लोगों को लाइव जवाब देने के लिए मजबूर कर दिया. मंदिरा ने यह भी कहा कि एकमात्र दिग्गज जो उनका सम्मान करते थे, वह पूर्व भारतीय कप्तान और करीना कपूर के ससुर मंसूर अली खान पटौदी थे.

इन शो और फिल्मों में किया काम

मंदिरा बेदी एक एक्ट्रेस और फैशन डिजाइनर और फिटनेस प्रेमी हैं. वे 1990 के दशक में टेलीविज़न शो 'शांति' में अपने रोल से फेसम हुईं, जो उनके करियर का डेब्यू था. इसके बाद उन्होंने फिल्मों और रियलिटी शो में भी काम किया. जिसमें 'दिल मिल गए', 'सनफीम' (2004), भारती (2004-2005), कैप्टन वीर (2008) शामिल है. एक्ट्रेस को 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'मोहब्बतें', 'काल' और अन्य फिल्मों के लिए जाना जाता है.

Kareena kapoorbollywood
अगला लेख