Begin typing your search...

'मुझे जबरन किस किया...' Varun Dhawan के घर में घुसकर की थी महिला ने तोड़-फोड़, एक्टर को बुलानी पड़ी थी पुलिस

वरुण ने कहा कि उन्हें कई फैंस मिले हैं जहां लोग अपने घरों से भाग गए हैं, समुद्र तट पर तीन रातें रुके हैं, हमें पुलिस को बुलाना पड़ा है. उन्होंने एक और घटना याद करते हुए कहा कि एक फैन ने उन्हें जबरन किस कर लिया था.

मुझे जबरन किस किया... Varun Dhawan के घर में घुसकर की थी महिला ने तोड़-फोड़, एक्टर को बुलानी पड़ी थी पुलिस
X
( Image Source:  Instagram : varundvn )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 22 Dec 2024 1:45 PM

वरुण धवन जो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रमोशन में बिजी है. हाल ही में उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट पर एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक महिला ने उनके घर में घुसकर तोड़-फोड़ कर दी थी. जिसे बाहर निकालने के लिए उन्हें रात में पुलिस बुलानी पड़ी.पॉडकास्ट में एक्टर ने बताया कि कैसे एक पॉवरफुल आदमी की पत्नी उनके घर में बिना इजाजत के घुस गई थी.

उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं बता सकता कि वह लोग कौन थे पर वो महिला एक पॉवरफुल आदमी की पत्नी थी. किसी ने उसकी पत्नी के साथ ड्रामा किया था. कोई मेरा नाम लेकर उनसे बात करता था. वह मेरे घर के बारे में और मेरे बारे में सब कुछ जानती थी. उन्होंने सोचा कि मैं उनके लिए अपना परिवार छोड़ दूंगा और इस दौरान ये बहुत डरावना हो गया था. मामला पुलिस तक पहुंच गया था. वो किसी के साथ आई थी और अब बात मेरे परिवार तक आ गई थी. तभी महिला कांस्टेबल ने आकर उसे संभाला.'

जबरन किस कर लिया था

वरुण ने कहा कि उन्हें कई फैंस मिले हैं जहां लोग अपने घरों से भाग गए हैं, समुद्र तट पर तीन रातें रुके हैं, हमें पुलिस को बुलाना पड़ा है. उन्होंने एक और घटना याद करते हुए कहा कि एक फैन ने उन्हें जबरन किस कर लिया था.जब उनसे पूछा गया कि उन्हें इसके बारे में कैसा लगा, तो उन्होंने कहा कि उन्हें यह पसंद नहीं आया. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें बॉउंड्री क्रॉस जैसा महसूस हुआ, वरुण ने कहा थोड़ा सा. उन्होंने यह भी शेयर किया कि पास्ट में, लोगों ने मेरे बट पर चुटकी तक काटी है.' वरुण ने कहा कि जब उनके साथ इस तरह की कोई घटना घटती है तो वह तुरंत सोचने लगते हैं कि महिलाओं के लिए यह कितना बुरा होगा। उन्होंने कहा, 'मुझे महिलाओं के लिए बुरा लगता है क्योंकि मैं सीधे तौर पर खुद को उनकी स्थिति में रख देता हूं। अगर मेरे साथ ऐसा हो रहा है तो उनके साथ भी बुरा होगा.'

क्रिसमस पर रिलीज हो रही है फिल्म

वरुण को आखिरी बार नितेश तिवारी की निर्देशित 2023 प्राइम वीडियो रिलीज़ 'बवाल' में लीड रोल में देखा गया था. तब से उन्होंने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'मुंज्या' और 'स्त्री 2' में कैमियो किया है. एक्टर के पास अब कैलीस की 'बेबी जॉन' रिलीज के लिए तैयार है. एटली की प्रोड्यूस्ड यह फिल्म उनकी तमिल हिट 'थेरी' की रीमेक है. 'बेबी जॉन' में कीर्ति सुरेश और वामीका गब्बी भी हैं और यह क्रिसमस, 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

bollywood moviesbollywood
अगला लेख