12 साल तक चला स्ट्रगल, त्रिपाठी खानदान की बहू बनकर जीता सबका दिल, इस सीरीज से रातों-रात स्टार बन गई थी यह एक्ट्रेस
ईशा ने कई अन्य फिल्मों और वेब सीरीज में भी एक्टिंग का लोहा मनवाया है, जिनमें 'लाल कपटन' और 'द फेम गेम' जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल है. मिर्ज़ापुर के पहले सीज़न के बाद ईशा तलवार वायरल हो गईं.

अमेज़न प्राइम की चर्चित वेब सीरीज 'मिर्जापुर' फेम ईशा तलवार 22 दिसंबर को अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. 'मिर्जापुर' के सीजन 2 और 3 में ईशा ने मुन्ना भैया की पत्नी माधुरी त्रिपाठी की भूमिका निभाई थी. जिसमें वह अपने पिता की जगह उत्तर प्रदेश की सीएम बनती है. ईशा का जन्म 1989 में हुआ था और वे दिल्ली में पली-बढ़ी हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग जर्नी की शुरुआत मलयालम फिल्मों से की थी, और धीरे-धीरे वे बॉलीवुड और अन्य फिल्म इंडस्ट्रीज में भी काम करने लगीं.
ईशा ने कई अन्य फिल्मों और वेब सीरीज में भी एक्टिंग का लोहा मनवाया है, जिनमें 'लाल कपटन' और 'द फेम गेम' जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल है. मिर्ज़ापुर के पहले सीज़न के बाद ईशा तलवार वायरल हो गईं. एक्ट्रेस रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं. फिल्मीज्ञान से बातचीत में ईशा तलवार ने एक रात घटी घटना के बारे में बताया कि जब वह सोकर उठीं तो उनकी दुनिया कैसे बदल गई थी.
रातों रातों बढ़ें फॉलोअर्स
इस बारे में बात करते हुए ईशा तलवार ने कहा, 'पहला सीज़न रात 8.30 या 9 बजे के आसपास रिलीज़ किया गया था. मैंने सोचा था कि वो 12 बजे के बाद आएगा, मुझे ये भी नहीं पता था कि वो जल्दी आ जाएगा. यह मेरा पहला ओटीटी शो भी था. मुझे इस फॉर्मेट के बारे में और यह कैसे काम करता है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. मैं रात को सोई. मैंने कहा, मैं यह भी नहीं देखना चाहती कि क्या होने वाला है.' तलवार आगे कहती हैं, 'मैं रात को सोई लेकिन सुबह 5 बजे उठ गई. मैंने सोचा कि चलो फोन उठाऊं और देखूं कि क्या हुआ. अचानक इंस्टाग्राम पर मेरे 4000 फॉलोअर्स से 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हो गए. मुझे लगा कि रात में कुछ हुआ है... इसके बाद आखिरकार मुझे एहसास हुआ कि 10-12 साल तक स्ट्रगल करने के बाद अब मैं राहत की सांस ले सकती हूं.'
करियर में मिले कई रिजेक्शन
ईशा ने अपने करियर में मिले कई रिजेक्शन के बारें में भी बात की. ईशा ने यह भी बताया कि एक समय था जब वे अपने फिजिकल लुक्स और अनुभव को लेकर भी सेल्फ-डाउट का सामना कर रही थी. वे कई बार सोचती थीं कि शायद वे बॉलीवुड के स्टैंडर्ड के हिसाब से फिट नहीं बैठती हैं, खासकर तब जब उनकी तुलना अन्य एक्ट्रेस से होती थी. हालांकि, ईशा ने इस रिजेक्शन को एक सीख के रूप में लिया और खुद को और अपने काम को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की. उनका कहना है कि यह समय उनके लिए प्रेरणा का स्रोत बना और उन्होंने अपनी कमजोरी को ताकत में बदलने पर ध्यान दिया. यह संघर्ष उन्हें एक मजबूत एक्ट्रेस और व्यक्ति के रूप में उभारा, और अंत में उन्हें 'मिर्जापुर' जैसी सफलता मिली, जिसने उनके करियर को एक नई दिशा दी.
इन प्रोजेक्ट्स में किया काम
ईशा तलवार को 'सास बहू और फ्लैमिंगो' में अपने किरदार के लिए काफी तारीफें मिली हैं. ईशा को 'इंडियन पुलिस फोर्स' में भी अच्छा रोल मिला. इसके अलावा वह 'होम स्वीट होम', 'जिंदगी इन शॉर्ट' और 'चमक' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.