Begin typing your search...

फिल्मों के नाम का हेर-फेर करने पर ट्रोल हुईं Rashmika Mandanna, अब एक्ट्रेस ने मांगी माफी

एक इंटरव्यू में, रश्मिका मंदाना गलती से 'घिल्ली' को 'पोकिरी' का रीमेक बताते हुए कॉन्फिडेंस थीं. लेकिन इसके बाद एक्ट्रेस को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. अब एक्ट्रेस ने माफी मांगी है.

फिल्मों के नाम का हेर-फेर करने पर ट्रोल हुईं Rashmika Mandanna, अब एक्ट्रेस ने मांगी माफी
X
( Image Source:  Instagram : rashmika_mandanna )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 21 Dec 2024 7:29 PM IST

तेलुगु और तमिल फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) आज के समय में पैन इंडिया लेवल पर स्टार है. लेकिन कई बार 'पुष्पा' स्टार को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है. हाल ही में मिसमालिनी के साथ एक इंटरव्यू में, रश्मिका ने गलती से विजय की तमिल फिल्म 'घिल्ली' को महेश बाबू की तेलुगु फिल्म 'पोकिरी' की रीमेक बताते हुए कॉन्फिडेंस दिखाया और जब इंटरनेट ने तुरंत उसे ठीक कर दिया, तो उसने इस तरह प्रतिक्रिया दी.

इंटरव्यू में रश्मिका से थिएटर में देखी गई पहली फिल्म के बारे में पूछा गया. उन्होंने जवाब दिया, 'घिल्ली' आप जानते हैं कि मैं क्यों कहती रहती हूं कि मुझे विजय थलापति सर बहुत पसंद हैं, क्योंकि यह पहली फिल्म है...वह पहले एक्टर थे जिन्हें मैंने थिएटर में देखा था.' बिना हिंट दिए, उन्होंने कॉन्फिडेंस से कहा, 'घिल्ली एक फिल्म है, मुझे लगता है कि हाल ही में मुझे पता चला है कि, यह पोकिरी नाम की फिल्म का रीमेक है. मुझे नहीं पता था. तो मैंने इसे और 'अप्पाडी पोडु...' गाना देखा, हे भगवान. मैं अपनी लाइफ में ज्यादातर उस सॉन्ग पर परफॉर्म करती रहती हूं.'

'घिल्ली' के बाद 'ओक्काडू' की रीमेक

इंटरव्यू में, रश्मिका ने यह भी कहा कि उनके पिता रजनीकांत की बहुत सारी फिल्में देखते थे, लेकिन उनके लिए, विजय और तृषा पहले एक्टर्स थे जिन्हें उन्होंने स्क्रीन पर देखा था. उन्होंने कहा कि उन्हें उनसे प्यार हो गया था. बता दें कि विजय की 2004 में आई फिल्म 'घिल्ली', महेश की 2003 की फिल्म 'ओक्काडू' की रीमेक है. विजय ने 2006 की फिल्म 'पोकिरी' के रीमेक में भी काम किया, जिसे 2007 में तमिल में 'पोकिरी' के नाम से बनाया गया था.

माफ करें...मेरी गलती है

जब एक एक्स यूजर ने इस ओर इशारा करते हुए उनसे पूछा, “राशू, आपका क्या मतलब है कि 'घिल्ली' 'पोक्किरी' का रीमेक है?. उन्होंने जवाब दिया जैसे ही मुझे एहसास हुआ कि मैंने गलती की है, मुझे पता था कि सोशल मीडिया मुझे नहीं छोड़ेगा माफ करें...मेरी गलती है, लेकिन मुझे उनकी सभी फिल्में पसंद हैं. मुझे एहसास हुआ कि 'घिल्ली' 'ओक्कडु' का रीमेक है और 'पोक्किरी' 'पोकिरी' का रीमेक है. दिलचस्प बात यह है कि, रश्मिका को थलपति विजय और महेश बाबू दोनों के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने का अवसर मिला है.

'किरिक पार्टी' से फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत

रश्मिका मंदाना ने 2016 की कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की. उन्होंने सानवी जोसेफ की भूमिका निभाई, जिससे उन्हें पहचान और तारीफ मिली. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और इससे उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मजबूत पकड़ बनाने में मदद मिली. बाद में रश्मिका ने 2018 में 'चलो' के साथ तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में और उसी साल 'गीता गोविंदम' के साथ तमिल सिनेमा में अपनी शुरुआत की, जो दोनों बेहद सफल रहीं. इन फिल्मों ने कई भाषाओं में उनके करियर को आगे बढ़ाया.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख