Begin typing your search...

Aamir Ali से तलाक के बाद नए रिश्ते के लिए तैयार हैं संजीदा? कहा- मैंने खुद को प्रायोरिटी देना शुरू कर दिया है

बेटी आयरा के लिए अपने एक्स पति और एक्टर आमिर अली के साथ को-पैरेंटिंग शेयर करने वाली संजीदा ने बताया कि मां बनने के बाद उनकी प्राऑरिटीज़ कैसे बदल गई.

Aamir Ali से तलाक के बाद नए रिश्ते के लिए तैयार हैं संजीदा? कहा- मैंने खुद को प्रायोरिटी देना शुरू कर दिया है
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 21 Dec 2024 5:25 PM

20 दिसंबर को अपना 40वां जन्मदिन मनाने वाली संजीदा शेख का कहना है कि उनकी पांच साल की बेटी आयरा अली ने उन्हें उन तरीकों से बदल दिया है जिनकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरी बेटी ने मेरे लिए गेम बदल दिया है. मैं इस प्लानेट पर किसी भी मेल से ज्यादा मजबूत महसूस करती हूं. मैं अच्छा काम करने, ज्यादा पैसा कमाने और बेटी को बेस्ट देने के लिए अधिक इंस्पाइयर्ड हूं जो वह लाइफ में चाहती है.

बेटी आयरा के लिए अपने एक्स पति और एक्टर आमिर अली के साथ को-पैरेंटिंग शेयर करने वाली संजीदा ने बताया कि मां बनने के बाद उनकी प्राऑरिटीज़ कैसे बदल गई. वह स्वीकार करती है, 'मैं एक बहुत ही एंटी-सोशल पर्सन हूं, लेकिन अब, मैंने आयरा लिए बाहर जाना शुरू कर दिया है. इसके अलावा, जब मैं किसी अवार्ड के लिए जा रही हूं, तो जरुरी बात यह है कि मुझे भी अपनी बेटी के लिए अवार्ड जीतकर आना है क्योंकि वह इससे सीखती है और उसे लगता है उसकी मां क्लास में फर्स्ट आई है.'

फैमिली को टाइम देना बहुत जरुरी है

संजीदा ने बताया कि कैसे वह अब वह ज्यादा से ज्यादा फैमिली को समय देने की कोशिश करती है. इस साल की शुरुआत में आई संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' में अपनी भूमिका वहीदा के लिए तारीफें बटोरने वाली संजीदा ने कहा, 'इतने सालों तक काम करने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि अपने परिवार के साथ समय बिताना कितना जरुरी है, चाहे वह उन्हें छुट्टियों के लिए बाहर ले जाना हो या सिर्फ उनके साथ बाहर जाना हो.' वह कहती हैं, 'हमारी दुनिया में, साथ में काम और शूटिंग, हम कभी-कभी ये सब करना भूल जाते हैं इसलिए अब, मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं अपने बच्चे को छुट्टियों पर ले जाऊं, मैं उसे सफारी पर ले जाऊं, मैं उसे बाहर ले जाऊं, और जितना संभव हो उतना समय बिताऊं.' मदरहुड की खुशी को व्यक्त करते हुए संजीदा कहती हैं, 'मुझे लगता है कि मां बनने से बड़ी कोई वीरता नहीं है. मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं अपनी बेटी की लाइफ की हीरो हूं.'

मेरा पार्टनर मेरा बच्चा ही है

आयरा पर अपना सारा ध्यान केंद्रित करने के बाद, संजीदा को लगता है कि कम्पैन्यन्शिप के बारे में उसका नजरिया बदल गया है. उन्होंने कहा, 'मेरा पार्टनर मेरा बच्चा और मेरा परिवार है और मुझे पर्सनली लगता है कि यह सिर्फ आपका पार्टनर या आपका बॉयफ्रेंड नहीं है. मुझे लगता है कि यह आपका परिवार है. यह वह कंपनी है जो मेरे लिए मायने रखती है.' वह बताती हैं, 'यह वे लोग हैं जिनसे मैं घिरी हुई हूं, और मैं लकी हूं कि मैं ग्रेट एनर्जी, महान लोगों से घिरी हुई हूं. मुझे लगता है कि आपको अपने जीवन में ऐसे लोगों की ज़रूरत है जो आपको प्रेरित रखें.'

नए रिश्ते के लिए तैयार हैं संजीदा?

एक्ट्रेस जो टीवी की दुनिया से बाहर निकलकर फिल्मी दुनिया का रुख कर चुकी है. उनका नाम 'सनम तेरी कसम' फेम एक्टर हर्षवर्द्धन राणे से जुड़ चुका है. इस दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या वह एक नए रिश्ते के लिए तैयार हैं?. हल्के-फुल्के अंदाज में संजीदा ने जवाब दिया, 'मैं तो नार्मल लड़की हूं, तो क्यों नहीं? किसी भी नार्मल पर्सन को रिश्ते के लिए तैयार रहना चाहिए. अपनी बात को खत्म करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं एक ऐसी इंसान हूं जो बहुत तेजी से आगे बढ़ सकती है. लाइफ अच्छे और बुरे फेज आते हैं लेकिन जरुरी यह है कि आप कैसे वापसी करते हैं. मैं इसका इंतजार कर रही हूं.'

तुम ये नहीं कर पाओगी

संजीदा ने हाल ही उन बयानों पर बात की जिसमें उन्होंने उन मेल कम्युनिनिटी के बारें में बात कि थी जो महिलाओं को डिमोटिवेट करते हैं. हौटरफ्लाई के साथ एक इंटरव्यू में, संजीदा ने कहा था, 'ऐसे भी मेल पर्सन हैं और ऐसे पार्टनर्स हैं जो आपकी हिम्मत को तोड़ने की कोशिश करते हैं, जो आपसे कहते हैं कि आप कुछ नहीं कर सकते या फिर वो कहेंगे कि तुम ये नहीं कर पाओगी. ऐसे लोगों से दूर रहना ही बेहतर है. हर रिश्ते में ऐसे फेज आते हैं जब आप खुश होते हैं, और फिर कुछ ऐसे फेज भी होते हैं जब आप खुश नहीं होते हैं, और फिर आप अपनी लाइफ का फैसला लेते हैं और यही मैंने अपने लिए किया क्योंकि मैंने खुद से प्यार करना शुरू कर दिया और मैंने खुद को प्रायोरिटी देना शुरू कर दिया और यही है सबसे ज्यादा जरुरी है.'

bollywood moviesbollywood
अगला लेख