Begin typing your search...

Kumar Sanu ने एक्स वाइफ Rita Bhattacharya पर की कानूनी कार्रवाई, कहा- मेरी विरासत को मिटा नहीं सकते

कुमार सानू ने अपनी वकील सना रईस खान के ज़रिए रीता को नोटिस भेजा. वकील ने बयान में लिखा कि सिंगर ने पिछले 40 से ज़्यादा सालों तक म्यूजिक में अपनी मेहनत और आत्मा लगाई है और दुनिया भर में प्यार और सम्मान कमाया है.

Kumar Sanu ने एक्स वाइफ Rita Bhattacharya पर की कानूनी कार्रवाई, कहा- मेरी विरासत को मिटा नहीं सकते
X
( Image Source:  X : kumarsanuofficial )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 2 Oct 2025 11:35 AM IST

बॉलीवुड के दिग्गज प्लेबैक सिंगर कुमार सानू ने हाल ही में अपनी एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य के खिलाफ कानूनी कदम उठाया है. रीता ने एक हालिया इंटरव्यू में कुमार सानू और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिससे सिंगर ने अपनी गरिमा और प्रतिष्ठा की रक्षा करने के लिए नोटिस भेजा. दरअसल रीता ने इंटरव्यू में दावा किया कि जब वह अपने तीसरे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट थीं, तब उन्हें खाना और बेसिक ज़रूरतों से वंचित रखा गया. उन्होंने कहा कि कुमार सानू ने अपने बच्चों के इलाज और दूध देने तक से मना कर दिया.

रीता ने यह भी बताया कि तलाक की प्रक्रिया के दौरान उनके पास गुज़ारा करने के लिए सिर्फ़ ₹100 थे और उन्हें अपने गहने बेचने पड़े. रीता ने अपने दो छोटे बेटों की परवरिश के दौरान संघर्षों का भी ज़िक्र किया. उन्होंने बताया कि 2005 की मुंबई बाढ़ के समय जब उनके बेटे ज़िको और जान लापता हो गए, तो कुमार सानू ने कोई चिंता नहीं दिखाई. रीता ने कहा कि उन्हें पूरी रात बच्चों को ढूंढ़ने में बितानी पड़ी और उस दौरान सिंगर ने उनकी या बच्चों की कोई जानकारी लेने की कोशिश नहीं की.

कुमार सानू की प्रतिक्रिया

कुमार सानू ने अपनी वकील सना रईस खान के ज़रिए रीता को नोटिस भेजा. वकील ने बयान में लिखा कि सिंगर ने पिछले 40 से ज़्यादा सालों तक म्यूजिक में अपनी मेहनत और आत्मा लगाई है और दुनिया भर में प्यार और सम्मान कमाया है. उन्होंने अपने बयान में कहा गया, 'चोट पहुंचाने वाले झूठ पल भर के लिए शोर मचा सकते हैं, लेकिन वे उस कलाकार की विरासत को कभी नहीं मिटा सकते जिसने पीढ़ियों को जीवन भर संगीत और यादें दी हैं.' सना रईस ने आगे स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति या मीडिया प्लेटफ़ॉर्म कुमार सानू या उनके परिवार के सम्मान को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं रखता. उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह के अपमानजनक आरोपों के खिलाफ कानून की पूरी ताक़त का उपयोग किया जाएगा.'

कुमार सानू की पहली शादी

कुमार सानू और रीता भट्टाचार्य ने 1980 में शादी की थी. यह शादी बॉलीवुड में कुमार सानू के नाम बनने से पहले हुई थी. हालांकि, उनका वैवाहिक जीवन शांतिपूर्ण नहीं था और 1994 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद कुमार सानू का नाम एक्ट्रेस कुणिका सदानंद के साथ जुड़ा और बाद में 2001 में उन्होंने सलोनी भट्टाचार्य से शादी की, जिनसे उनके दो बेटियां हैं.

bollywood
अगला लेख