Begin typing your search...

17 साल की उम्र में रचाई शादी, पहली ही फिल्म पर लगा बैन, सलमान-इरफान के साथ काम कर चुकी हैं Mahie Gill

माही गिल ने पंजाबी फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. हालांकि, यह फिल्म बैन हो गई थी. इसके बाद कई सालों तक उन्हें छोटे मोटे रोल मिले, लेकिन अनुराग कश्यप की फिल्म ने एक्ट्रेस को रातोंरात फेमस बना दिया था.

17 साल की उम्र में रचाई शादी, पहली ही फिल्म पर लगा बैन, सलमान-इरफान के साथ काम कर चुकी हैं Mahie Gill
X
( Image Source:  Instagram/mahieg )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 19 Dec 2024 8:37 AM IST

फिल्मों की दुनिया में कुछ लोगों को रातों-रात सफलता मिल जाती है, जबकि कुछ को पहचान पाने के लिए सालों से लेकर दशकों तक इंतजार करना पड़ता है. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं, जिन्हें बॉलीवुड में लंबे स्ट्रगल के बाद सक्सेस मिली. इस दौरान एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव आए. जहां एक साइड आर्टिस्ट के रूप में काम करते हुए और अपनी सफलता पाने से पहले कई फ्लॉप फिल्में दी.

हम माही गिल की बात कर रहे हैं, जिनका असली नाम रिम्पी कौर है. माही ने 17 साल की उम्र में बिक्रमजीत सिंह से शादी की थी. हालांकि, यह शादी ज़्यादा दिन नहीं चली और कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो गया. टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में माही ने बताया था कि मुझे पता है कि मेरी पहली शादी असफल रही, लेकिन ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैं उस समय बहुत छोटी और इमैच्योर थी. लेकिन अब मैं काफी मैच्योर हो गई हूं और आप जानते हैं कि मेरे एक्स हसबैंड के साथ मेरा अच्छा तालमेल है.

पहली ही फिल्म हो गई थी बैन

माही गिल को साल 2003 में आई पंजाबी फिल्म हवाएं से एक्टिंग की दुनिया में बड़ा ब्रेक मिला. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद की घटनाओं पर आधारित यह पंजाबी फिल्म रिलीज होने के बाद दिल्ली और पंजाब जैसे भारतीय राज्यों में बैन कर दी गई थी. हालांकि, इसके बाद एक्ट्रेस ने कई साइड और सपोर्टिंग रोल प्ले किए. लेकिन कहते हैं न कि मेहनत कभी भी बेकार नहीं जाती है.

देव.डी फिल्म से मिली असली पहचान

इसके बाद में 2009 में रिलीज हुई फिल्म देव.डी ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. यह अनुराश कश्यप की फिल्म थी, जिसमें माही गिल को लीड रोल में लिया गया था. देव डी की सक्सेस के बाद माही को सलमान खान की फिल्म दबंग में काम करने का मौक मिला. इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की. वहीं, माही को इस फिल्म के सीक्वल में भी कास्ट किया गया, जो सुपरहिट रही.

ऑफर होते थे बोल्ड सीन

एक इंटरव्यू में माही गिल ने बताया कि उन्हें देव. डी के बाद बोल्ड सीन ऑफर होते थे. कोई भी डायरेक्टर मुझे पूरी स्क्रिप्ट पढ़ने नहीं देता था. वे कहते थे कि आपकी चार ‘बोल्ड सीन’ मूवी में हैं. मुझे हैरानी हुई कि लोगों को लगा कि मैंने देव.डी में ‘बोल्ड’ सीन किए हैं. मेरा किरदार बोल्ड था, लेकिन उस मूवी में मेरे साथ कोई इंटिमेट या बोल्ड सीन नहीं था.

इरफान के साथ किया काम

माही गिल ने इरफान खान के साथ भी काम किया है. वह साहेब बीवी और गैंगस्टर में नजर आईं, जिसमें जिम्मी शेरगिल भी थे. यह फिल्म जनता को काफी पसंद आई थी.

माही गिल की गुपचुप शादी माही गिल फिलहाल अपने पति रवि केसर के साथ गोवा में रहती हैं। इस साल की शुरुआत में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में, अभिनेत्री ने पुष्टि की कि उन्होंने रवि से शादी कर ली है

अगला लेख