Begin typing your search...

कौन हैं Srikanth Bolla, जो बने शार्क टैंक इंडिया 4 के नए जज

श्रीकांत बोला एक बिजनेसमैन हैं, जिन्होने साल 2012 में को-फाउंडर रवि मंथा के साथ बोलेंट इंडस्ट्रीज की शुरुआत की थी. वह बोलेंट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ, को-फाउंडर और चेयरमैन है. बोला की कंपनी बोलंट में फिलहाल 500 से अधिक लोग काम करते हैं. साथ ही, यह कंपनी साल में 150 मिलियन अमरीकी डॉलर से ज्यादा का कारोबार करती है.

कौन हैं Srikanth Bolla, जो बने शार्क टैंक इंडिया 4 के नए जज
X
( Image Source:  INSTAGRAM/srikanthbollaofficial_ )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 17 March 2025 1:46 PM IST

शार्क टैंक इंडिया 4 धमाल मचा रहा है. जहां पिचर्स शार्क से डील करते हैं. इस बार अमन गुप्ता, नमिता थापर, पीयूष बंसल, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, रितेश अग्रवाल, वरुण दुआ, अजहर इकबाल, कुणाल बहल और विराज बहल शार्क हैं. अब इस बिजनेस रियलिटी शो में एक नए शार्क श्रीकांत बोला पैनल में शामिल होंगे. इस बारे में श्रीकांत ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की है.

जहां उन्होंने एक फोटो पोस्ट कर लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है. जिसकी शुरुआत में श्रीकांत ने कहा कि' शार्कों के ग्रुप में जिंदा रहने के लिए आपको खुद भी शार्क बनना होगा. अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर श्रीकांत बोला कौन हैं? चलिए जानते हैं शार्क टैंक इंडिया 4 के नए शार्क के बारे में.

कौन हैं श्रीकांत बोला?

श्रीकांत बोला आंध्र प्रदेश के एक गरीब तेलुगु परिवार से आते हैं, जो किसानी का काम करते थे. श्रीकांत बचपन से ही देख नहीं सकते हैं. वह एमआईटी स्लोन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में मैनेजमेंट साइंस की पढ़ाई करने वाले पहले विजुअली इंपेयर्ड स्टूडेंट थे. पढ़ाई के अलावा, उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के ब्लाइंड क्रिकेट, इंटरनेशनल शतरंज और बेसबॉल और स्विमिंग जैसे अन्य खेल में बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है.

बोलेंट कंपनी के सीईओ

श्रीकांत बोला एक बिजनेसमैन हैं, जिन्होने साल 2012 में को-फाउंडर रवि मंथा के साथ बोलेंट इंडस्ट्रीज की शुरुआत की थी. वह बोलेंट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ, को-फाउंडर और चेयरमैन है. बोला की कंपनी बोलंट में फिलहाल 500 से अधिक लोग काम करते हैं. साथ ही, यह कंपनी साल में 150 मिलियन अमरीकी डॉलर से ज्यादा का कारोबार करती है.

बन चुकी है फिल्म

श्रीकांत बोला पर बॉलीवुड में फिल्म भी बन चुकी है, जिसका नाम श्रीकांत था. इस फिल्म में राजकुमार राव ने लीड रोल प्ले किया, जिन्होंने बिजनेसमैन की पूरी जिंदगी को बड़े पर्दे पर उतारा है. यह फिल्म जनता को बेहद पसंद आई थी.

पर्सनल लाइफ

श्रीकांत बोला की लव लाइफ भी काफी इंटरेस्टिंग है. करीब 10 साल तक डेट करने के बाद उन्होंने साल 2022 में वीरा स्वाति से शादी रचाई. वहीं, शादी के दो साल बाद यानी 2024 में कपल ने बेटी का वेलकम किया, जिसका नाम नयना है.


bollywood
अगला लेख