Egypt के सिंगर-एक्टर Mohamed Ramadan को हुआ भारत से प्यार, Amitabh Bachchan और Shahrukh Khan से इंस्पायर्ड
एक्टर-म्यूजिशियन भी भारतीय फिल्मों और म्यूजिक से प्रभावित होने की बात स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे एक्टिंग बहुत पसंद है और मैं अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान सहित भारतीय सुपरस्टार से इंस्पायर्ड हूं.

मिस्त्र के सबसे बड़े कलाकारों में से एक रैपर मोहम्मद रमदान हाल ही में भारत आए जो यहां अपना म्यूजिक कॉन्सर्ट कर रहे हैं. हालांकि उन्हें यह देश बहुत पसंद आ गया. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा है कि उन्हें भारत से प्यार हो गया है. वहां यहां आकर घर जैसा महसूस होता है क्योंकि उनके मुताबिक मिस्र की संस्कृति और भारतीय संस्कृति बहुत मिलती-जुलती है. उन्होंने कहा कि हम सभी बहुत सरल और दयालु हैं और इसी वजह से मुझे यह देश बहुत पसंद है.
एक्टर-म्यूजिशियन भी भारतीय फिल्मों और म्यूजिक से प्रभावित होने की बात स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे एक्टिंग बहुत पसंद है और मैं अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान सहित भारतीय सुपरस्टार से इंस्पायर्ड हूं. मैंने उनकी 'मर्द' (1985) और 'माई नेम इज़ खान' (2010) देखी है और मुझे वे बहुत पसंद हैं. मैं भारतीय म्यूजिक से भी बहुत ज्यादा इंस्पायर्ड हूं. मैं बॉलीवुड में एक्टिंग और म्यूजिक में काम करना चाहता हूं. मैं आखिरकार एक एंटरटेनर हूं, इसलिए अपने फैंस के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए जो भी करना पड़े, मैं करना चाहता हूं.'
हमारी रूट्स अफ्रीकी है
सिंगर मोरक्को-अमेरिकी रैपर फ्रेंच मोंटाना और भारतीय पंजाबी सिंगर जैस्मीन सैंडलस के साथ अपने नए गाने 'रोला रोला' के लिए भारत आए थे. जिसे लेकर मोहम्मद रमदान काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने फ्रेंच मोंटाना को अपना पुराना दोस्त बताया वह उनके साथ पहले भी काम कर चुके हैं. रमदान ने कहा, 'हमारी रूट्स अफ्रीकी है इसलिए हम खून से जुड़े हुए हैं.' उन्होंने कहा, 'सांग्स में मिस्त्र और इंडियन म्यूजिक स्टाइल को मिलाना उनके लिए मजेदार था.
भारतीय मेरा सपोर्ट करें
अपने नए सॉन्ग के अलावा, मोहम्मद ने शनिवार को महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में फ्रेंच के साथ परफॉर्म भी किया. अपने अनुभव के बारे में बताते हुए, वे कहते हैं, 'यह भारत में लाइव परफॉर्म करने का मेरा पहला मौका था और मैं बहुत एक्साइटेड था. मैं वाकई जानना चाहता हूं कि भारतीय दर्शकों ने इस परफॉर्म के बारे में क्या सोचा? मुझे उम्मीद है कि मैं उन्हें प्रभावित करने में सफल रहा. अगर भारतीय किसी से प्यार करते हैं, तो उनका सपोर्ट बहुत मज़बूत होता है. भारत मेरे दूसरे देश जैसा है और भारतीय मेरे लोग हैं. मैं चाहता हूं कि वे मेरा सपोर्ट करें.'