Begin typing your search...

बॉक्स ऑफिस पर फुस्स, ओटीटी पर धमाल मचा रही है Emergency, फैंस ने की ऑस्कर की मांग

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित रही वहीं अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होकर धमाल मचा रही है. फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. कई यूजर्स और फैंस की मांग है कि फिल्म को ऑस्कर मिले। वहीं फिल्म निर्माता संजय गुप्ता ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए इसे वर्ल्ड क्लास बताया.

बॉक्स ऑफिस पर फुस्स, ओटीटी पर धमाल मचा रही है Emergency, फैंस ने की ऑस्कर की मांग
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 17 March 2025 7:41 AM

हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. जिससे दर्शकों ने खूब पसंद किया और फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक्ट्रेस के कई फैंस और यूजर्स का कहना है कि फिल्म को तो ऑस्कर मिलना चाहिए. लेकिन कंगना जो अपने फिल्मों के लिए नेशनल अवार्ड जीत चुकी हैं उन्हें ऑस्कर में कोई दिलचस्पी नहीं.

एक यूजर एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या फिल्म है कंगना है. 'इमरजेंसी' को भारत की ओर से ऑस्कर में जाना चाहिए.' कंगना इस ट्वीट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, 'अमेरिका अपना असली चेहरा नहीं देख पाएगा कि कैसे वे विकासशील देशों को धमकाते हैं, दबाते हैं और उन पर दबाव डालते हैं. यह सच्चाई 'इमरजेंसी' से सामने आ चुकी है. वे अपना मूर्खतापूर्ण ऑस्कर रख सकते हैं. हमारे पास नेशनल अवार्ड हैं.'

मैं गलत था

वहीं फिल्म निर्माता संजय गुप्ता ने भी 'इमरजेंसी' देखी और खुद को फिल्म की तारीफ करने से नहीं रोक पाए. उन्होंने आज मैंने @KanganaTeam की 'इमरजेंसी' देखी. सच कहूं तो मैंने इसे देखने की योजना नहीं बनाई थी क्योंकि मैंने पहले ही इसके बारे में अनुमान लगा लिया था. मुझे खुशी है कि मैं गलत था, कंगना की परफॉरमेंस और डायरेक्शन दोनों ही शानदार फिल्म है, बेहतरीन और वर्ल्ड क्लास.'

मैं तुम्हारी पहुंच से बाहर हूं

कंगना ने जवाब दिया,'इंडस्ट्री को नफरत और पक्षपात से बाहर आकर अच्छे काम को स्वीकार करना चाहिए, आपने बाधाओं की दीवार को तोड़ते हुए मेरी फिल्म की तारीफ की है इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद संजय गुप्ता जी. मेरा बुद्धिजीवियों को मैसेज है कि मेरे बारें में कोई गलत धारणा न रखें मुझे समझने की कोशिश भी न करें क्योंकि मैं तुम्हारी पहुंच से बाहर हूं.'

bollywoodbollywood movies
अगला लेख