Hema Malini के हाथ में दिखी 'Indian Idol 15' की स्क्रिप्ट, यूजर्स ने कहा- शर्मनाक
रियलिटी शो की 'इंडियन आइडल' 15 से हेमा मालिनी की एक तस्वीर वायरल हुई है जिसमें वह स्क्रिप्ट पकड़े नजर आ रही है. इसमें देवनागरी में लिखी गई उनकी सटीक लाइन्स थी. एक पार्ट में खासतौर से निर्देश दिया गया है, 'हेमा जी मथुरा शैली की होली के बारें जिक्र करें। जिसके बाद से यूजर्स का कहना है कि यह शो स्क्रिप्टेड हैं.

रियलिटी शो की इंडियन आइडल की ऑथेंटिसिटी को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह सिंगिंग रियलिटी शो एक स्क्रिप्टेड है. हाल ही में Reddit पर पोस्ट की गई एक पोस्ट ने उनकी पुष्टि की है. जब शो के एक नए एपिसोड में हेमा मालिनी का वो मोमेंट कैप्चर हो गया जब हाथ में एक स्क्रिप्ट पकड़ी नजर आईं. पोस्ट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में हेमा मालिनी वाइट साड़ी पहने, एक प्रिंटेड स्क्रिप्ट पकड़े हुए कैमरे के पीछे मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं.
जिस बात ने सभी का ध्यान खींचा, वह यह थी कि स्क्रिप्ट सिर्फ़ एक कच्ची रूपरेखा नहीं थी - इसमें देवनागरी में लिखी गई उनकी सटीक लाइन्स थी. एक पार्ट में खासतौर से निर्देश दिया गया है, 'हेमा जी मथुरा शैली की होली के बारें जिक्र करें: प्रियगंशु इसे लट्ठ मार होली कहते हैं...इसके बाद लट्ठ मार होली के बारे में डिटेल्स शेयर करें.'
क्या यह असली है
रेडिटर्स ने प्रतिक्रिया देने में कोई समय बर्बाद नहीं किया. पोस्ट में लिखा था, 'पिछले हफ़्ते के इंडियन आइडल एपिसोड की स्क्रिप्ट पकड़े हुए हेमा मालिनी की यह तस्वीर देखी. यह उन लोगों के लिए है जो अभी भी मानते हैं कि ये शो 'असली' हैं.' एक यूजर ने कहा, 'सच कहूं तो बहुत शर्मनाक है.' एक अन्य ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा, 'मैंने एक बार एक डांस रियलिटी शो में बैकस्टेज काम किया था, और सब कुछ - यहां तक कि भारती सिंह के चुटकुले और गोविंदा की तारीफ़ भी - स्क्रिप्टेड थी.'
इसमें कुछ भी नया नहीं है
कुछ यूजर हैरान नहीं हुए. एक ने लिखा, 'अच्छा है इसे वायरल होना चाहिए।' अन्य ने कहा, 'क्या आपको सच में लगता है कि रियलिटी शो बिना स्क्रिप्ट के बनाए जाते हैं? इसमें कुछ भी नया नहीं है.' एक और ने कहा, 'यह हमेशा से ही स्क्रिप्टेड रहा है! ज्यादातर रियलिटी शो... यहां तक कि 'बिग बॉस' भी कुछ हद तक.' इंडियन आइडल इस समय अपना 15वां सीजन चला रहा है. जिममें श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह जज हैं.