Begin typing your search...

'मैंने बहुत कोशिश की थी...' Love Aaj Kal 2 के बुरी तरह से फ्लॉप होने पर Imtiaz Ali ने दिया रिएक्शन

'लव आज कल' 2 की बॉक्स ऑफिस पर असफलता पर इम्तियाज ने कहा, 'मैं 2-3 चीजें अलग तरीके से कर सकता था. मैंने इसमें बहुत कुछ डालने की कोशिश की और इसलिए यह भारी हो गया. इस रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान लीड रोल में थे.

मैंने बहुत कोशिश की थी... Love Aaj Kal 2 के बुरी तरह से फ्लॉप होने पर Imtiaz Ali ने दिया रिएक्शन
X
( Image Source:  Instagram : imtiazaliofficial )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 16 March 2025 5:55 PM

बॉलीवुड फिल्ममेकर इम्तियाज अली ने अपनी 2024 की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' के लिए खूब तारीफें बटोरीं. हालांकि, उनकी आखिरी थिएट्रिकल रिलीज 'लव आज कल' 2 बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. अपने यूट्यूब चैनल गेम चेंजर्स के लिए कोमल नाहटा के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, निर्देशक ने फिल्म के निराशाजनक प्रदर्शन पर बात की.

'लव आज कल' 2 की बॉक्स ऑफिस पर असफलता पर इम्तियाज ने कहा, 'मैं 2-3 चीजें अलग तरीके से कर सकता था. मैंने इसमें बहुत कुछ डालने की कोशिश की और इसलिए यह भारी हो गया. फिल्म की सहजता से समझौता किया गया. यह मोटी हो गई और लोगों को समझ में नहीं आया कि क्या हुआ. ऐसा लग रहा था कि वो दिल से नहीं हो रही है. दूसरी बात, मुझे लगता है कि फिल्म में ताजगी की कमी थी.' उन्होंने आगे बताया कि लव आज कल 2 की असफलता ने उन्हें सीक्वल बनाने से हतोत्साहित किया.

फिल्म नहीं चली

उन्होंने कहा, "कास्टिंग की वजह से नहीं, बल्कि जब भी आप सीक्वल बना रहे हों, तो आपके पास इसके लिए उचित कारण होना चाहिए. मेरे पास वह कारण था, लेकिन मैं उसे व्यक्त नहीं कर पाया. कम से कम, यह फिल्म के प्रमोशन में बिजी नहीं हुआ. हालांकि 'लव आज कल' 2 में मेरे पास एक नई कहानी थी, लेकिन फिल्म नहीं चली. इसलिए जब तक यह सच में मुझे इसकी जरूरत नहीं है मुझे सीक्वल बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है. लेकिन कभी भी यह न कहें- 'रॉकस्टार' 2 अच्छी हो सकती है.'

2020 में भी रही फ्लॉप

इस रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान लीड रोल में थे, जबकि रणदीप हुड्डा और आरुषि शर्मा ने सपोर्टिव रोल निभाया था. यह 2009 की हिट फ़िल्म 'लव आज कल' का सीक्वल थी, जिसमें सैफ़ अली खान और दीपिका पादुकोण नजर आए थे. हालांकि, यह फ़िल्म दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रही, और कई लोगों ने एक्टर्स की एक्टिंग को पसंद नहीं किया. 2020 में रिलीज़ हुई, इस फिल्म ने दुनिया भर में केवल 56.9 करोड़ कमाए जो उस साल की बॉक्स-ऑफ़िस पर फ्लॉप साबित हुई.

Kartik Aaryanbollywoodbollywood movies
अगला लेख