Begin typing your search...

Orry के खिलाफ केस दर्ज, वैष्णो देवी में दोस्तों के साथ शराब पीकर किया था हंगामा

ओरी ने खुद को विवाद के केंद्र में पाया है. दरअसल जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को उनके और सात अन्य के खिलाफ कटरा वैष्णों देवी मंदिर के आधार शिविर में कथित तौर पर शराब पीने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

Orry के खिलाफ केस दर्ज, वैष्णो देवी में दोस्तों के साथ शराब पीकर किया था हंगामा
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 17 March 2025 4:25 PM IST

सोशलाइट-इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि (Orhan Awatramani) उर्फ ​​ओरी को अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स की हाई-प्रोफाइल पार्टी और इवेंट में स्पॉट किया जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में हमेशा उन्हें सेम पोज़ में पाया जाता है. जिसमें वह सेलेब्स के कंधे पर हाथ रखे हुए होते हैं या उनके पेट पर. लेकिन अब ओरी ने खुद को विवाद के केंद्र में पाया है. दरअसल जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को उनके और सात अन्य के खिलाफ कटरा वैष्णों देवी मंदिर के आधार शिविर में कथित तौर पर शराब पीने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

सात अन्य के खिलाफ FIR

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जिला मजिस्ट्रेड के आदेश का उल्लंघन करने और कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में कटरा पुलिस स्टेशन में एक FIR दर्ज की गई है. FIR में दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली, राशि दत्ता और एक रूसी नागरिक अनास्तासिला अर्ज़ामास्किना का नाम शामिल है.

गिरफ्तार हुए ओरी

पुलिस के अनुसार, कटरा में शराब पीना और मांसाहारी खाना बैन है, जहां से श्रद्धालु वैष्णो देवी मंदिर की अपनी पवित्र यात्रा शुरू करते हैं. सूत्र ने कहा, 'बॉलीवुड की फेमस सेलेब्रिटी ओरी को कटरा पुलिस ने पवित्र शहर में शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है. कानून के मुताबिक कटरा के पवित्र शहर में शराब और नॉनवेज की बिक्री व सेवन बैन है.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख