इस एक्टर ने किसिंग सीन के लिए दिए 37 रीटेक, एक्ट्रेस ने जानबूझकर की थी गलती
इस एक्टर ने 18 फिल्में की हैं, जिनमें से 8 फिल्में जनता को खूब पसंद आई. इनमें 3 रिकॉर्ड तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं. इस एक्टर ने एक बार किस सीन को परफेक्ट बनाने के लिए 37 रीटेक दिए थे.

एक ऐसा एक्टर जिसने अपने अलग अंदाज से ऑडियंस को अपना दीवाना बनाया. पिछले करीब 10 साल से विजनरी फिल्म मेकर्स और अपने बोल्ड चॉइस से जनका को खूब एंटरटेन किया. लेकिन उनके स्टारडम के पीछे एक नॉर्मल शुरुआत छिपी हुई है. सुभाष घई की 2014 में आई फिल्म कांची: द अनब्रेकेबल में एक सपोर्टिंग रोल ने उनके करियर का एक जरूरी चैप्टर है.
हम कार्तिक आर्यन के बारे में बात कर रहे हैं. कांची: द अनब्रेकेबल में ऋषि कपूर और मिथुन चक्रवर्ती के साथ एक्ट्रेस मिष्टी ने काम किया था. इस फिल्म के एक सीन ने खूब चर्चा बटोरी थी. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन भी थे, जिन्होंने एक बार प्री-रिलीज इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने और मिष्टी ने एक पैशेनेट किसिंग सीन किय था.
सीन के लिए दिए थे 37 टेक
कार्तिक आर्यन ने बताया कि इस सीन परफेक्ट बनाने के लिए 37 रीटेक लिए गए थे. यह स्पेशल सीन कार्तिक के लिए काफी चुनौती वाला एक्सपीरियंस साबित हुआ. इसके आगे कार्तिक ने बताया कि उनकी को-स्टार मिष्टी ने जानबूझकर किसिंग सीन में गलतियां की. कार्तिक ने बताया कि सुभाष घई पैशेनेट किस चाहते थे. मुझे नहीं पता था कि किस कैसे किया जाता है. ऐसे में मैं उनसे पूछने ही वाला था कि सर प्लीज मुझे दिखाएं कि यह कैसे किया जाता है.
फ्लॉप हुई फिल्म
कार्तिक ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि किसिंग सीन इतना सिरदर्द होगा. उस दिन हम लवर्स की तरह बिहेव कर रहे थे. हालांकि, आखिर में सुभाष घई हमारे इस सीन से खुश थे. कांची फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई. अपने डेब्यू के बाद कार्तिक को आकाश वाणी और कांची के साथ-साथ कई फिल्मों के चलते बॉक्स ऑफिस पर निराशा का सामना करना पड़ा.
इस फिल्म से मिली शोहरत
बता दें कि कांची में कार्तिक का पहला ऑन-स्क्रीन किस नहीं था. उन्होंने अपनी पहली फिल्म प्यार का पंचनामा में नुसरत भरुचा के साथ रोमांटिक पल शेयर किए थे. हालांकि, उनकी किस्मत प्यार का पंचनामा 2 की रिलीज़ के साथ बदल गई. इस फिल्म से कार्तिक रातोंरात स्टार बन गए थे. इस फिल्म ने एक्टर के लिए बॉलीवुड में कई दरवाजे खोल दिए थे.