Ranya Rao का जेल से बाहर निकलना मुश्किल! आखिर COFEPOSA में कैसे फंसी ग्लैमरस हिरोइन?
Ranya Rao: मार्च 2025 में सोने की तस्करी के आरोप में कन्नड़ की मशहूर एक्ट्रेस रान्या राव कोे बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. अब उन्हें इस मामले में एक साल जेल की सजा सुनाई गई है. एयरपोर्ट से 14.8 किलो गोल्ड के साथ गिरफ्तार किया गया था. वह हमेशा इंटरनेशनल ट्रिप्स पर रहती थीं पुलिस को शक हुआ और जांच शुरू की गई.
Ranya Rao: कन्नड़ की मशहूर एक्ट्रेस रान्या राव को गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में कोर्ट ने एक साल जेल की सजा सुनाई है. उन्हें बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने का छिपाकर ले जाते वक्त पकड़ा गया था. मामले में एक्ट्रेस के साथ दो अन्य आरोपी भी शामिल हैं. विदेश मुद्रा संरक्षण और तस्करी निवारण अधिनियम (COFEPOSA) सलाहकार बोर्ड ने यह फैसला सुनाया है.
बोर्ड ने साफ कहा है कि यह गंभीर मामला है. इसलिए रान्या को एक साल तक जमानत नहीं दी जाएगी. बोर्ड ने जांच के बाद यह पाया कि रान्या गोल्ड स्मगलिंग में शामिल थी. अगर उन्हें रिहा किया तो इसका असर जांच पर पड़ सकता है. पहले एक स्पेशल कोर्ट ने एक्ट्रेस को जमानत दी थी, लेकिन बोर्ड ने फैसले को पलट दिया.
रान्या को नहीं मिलेगी रिहाई
एक्ट्रेस के वकील ने कहा कि डीआरआई ने दो महीने के अंदर आरोपपत्र दाखिल नहीं किया. इस कारण जमानत दी जानी चाहिए. लेकिन कोफेपोसा अधिनियम एक प्रिवेंटिव डिटेंशन लॉ है. इसलिए यह जमानत इस कानून के तहत लागू नहीं होती. बता दें कि रान्या पिछले 4 महीने से पुलिस की न्यायिक हिरासत में हैं. उन पर इंटरनेशनल लेवल पर सोने की तस्करी का आरोप है. अब पुलिस मामले में अन्य लोगों के नाम की भी तलाशी कर रही है.
कैसे हुआ खुलासा?
रान्या राव को 3 मार्च 2025 को बेंगलुरु के केम्पपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 14.8 किलो गोल्ड के साथ गिरफ्तार किया गया था. वह हमेशा इंटरनेशनल ट्रिप्स पर रहती थीं पुलिस को शक हुआ और जांच शुरू की गई. DRI लंबे समय से रान्या को लेकर जांच कर रही थी. 3 मार्च की रात जब वह दुबई से बेंगलुरु पहुंची तो उन्हें अरेस्ट कर लिया गया.
DRI अधिकारियों का कहना था कि रान्या ने बहुत सारा सोना अपने शरीर में छिपा रखा था. जैसे कमर में बंधी बेल्ट में. उनके सौतेले पिता रामचंद्र राव सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं. कई बार अपने पिता की पावर का इस्तेमाल करके वह जांच से चेकिंग से बचती थीं. एक्ट्रेस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी जांच की जा रही है. ईडी ने 4 जुलाई को लगभग 34. 12 करोड़ की संपत्ति जब्त की. बता दें कि रान्या के पिता ने खुद को इस मामले से अलग किया है. रान्या का खुलासा होते ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा मचा हुआ है.





