Begin typing your search...

मेरी Vagina आपको क्या... नैचुरल बर्थ शब्द को लेकर ट्रोल हुई Richa Chadha, एक्ट्रेस ने दिया मुंह तोड़ जवाब

Richa Chadha बहुत अच्छे तरीके से जानती हैं कि ट्रोलर्स को कैसे जवाब देना है. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर की, जिसके कैप्शन में नैचुरल बर्थ वर्ड यूज किया था, जिसके बाद उन्हें कुछ लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.

मेरी Vagina आपको क्या... नैचुरल बर्थ शब्द को लेकर ट्रोल हुई Richa Chadha, एक्ट्रेस ने दिया मुंह तोड़ जवाब
X
( Image Source:  Instagram-@therichachadh )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 17 July 2025 1:55 PM IST

ऋचा चड्ढा अक्सर अपनी फिल्मों और स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. 16 जुलाई को उनकी बेटी जुनेरा का बर्थडे था. कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने एक प्यारी-सी इंस्टाग्राम रील शेयर की, जिसमें उन्होंने मदरहुड के बारे में बताया और प्रेग्नेंसी के दौरान की कुछ प्यारी फोटोज थीं.

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है ' एक साल पहले ब्रीच कैंडी अस्पताल में मेरी बेटी ज़ुनेरा का जन्म हुआ था. डिलीवरी पेन कुछ घंटों चला और 20 मिनट में ज़ुनेरा ने इस दुनिया में कदम रखा- नैचुरल बर्थ! उसके बाद ज़िंदगी पहले जैसी नहीं रही.' इतना ही नहीं, ऋचा ने इस पल को मां के रूप में, एक नए इंसान के रूप में अपना रिबॉर्न कहा. लेकिन एक शब्द के चलते कुछ फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

नैचुरल बर्थ शब्द पर किया ट्रोल

इस पोस्ट पर कई फैंस ने उन्हें विश किया और खूब सारा प्यार लुटाया, लेकिन वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को नैचुरल बर्थ शब्द से दिक्कत हुई. जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा 'हर जन्म प्राकृतिक होता है, चाहे वह सिज़ेरियन हो या नॉर्मल.'

ऋचा चड्ढा का करारा जवाब

इस पर एक्ट्रेस ने सवाल पूछा कि ' अगर मैं इसे नॉर्मल डिलीवरी कहती तब भी आप यही कहतीं? इस पर एक यूजर ने कहा कि उन्हें 'वेजाइनल डिलीवरी' कहना चाहिए. इसके बाद ऋचा का गुस्सा फूट गया और कहा कि ' अगर मैं वेजाइनल डिलीवरी नहीं कहना चाहती, तो क्या? यह मेरा पेज, मेरी वेजाइना और मेरा बच्चा है. नारीवाद ने मुझे सिखाया है कि मैं अपनी भाषा खुद चुन सकती हूं.'

ऋचा चड्ढा का वर्क फ्रंट

ऋचा चड्ढा एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कॉमेडी से लेकर थ्रिलर फिल्मों में काम किया है. गैंग्स ऑफ वासेपुर, फुकरे और सेक्शन 375 जैसी फिल्में उनकी करियर का टर्निंग पॉइंट रही. आखिरी बार एक्ट्रेस को हीरामंडी में देखा गया था. फुकरे 3 की सक्से के बाद उन्होंने एक नई फिल्म साइन की है. वहीं, उनके पति अली फजल अनुराग बसु की मेट्रो इन दिनों में नज़र आए थे.


bollywood
अगला लेख