Sardaar Ji 3 ग्लोबल बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: भारत में नहीं हुई रिलीज, फिर भी दिलजीत दोसांझ की फिल्म ने कमाए 55 करोड़ रुपये
दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘Sardaar Ji 3’ भारत में रिलीज़ न होने के बावजूद दुनियाभर में सुपरहिट साबित हुई है. फिल्म ने सिर्फ तीन हफ्तों में 55 करोड़ रुपये का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. फिल्म पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के कास्टिंग को लेकर विवादों में रही. खासतौर पर पहलगाम आतंकी हमले के बाद... इसी के चलते मेकर्स ने फिल्म को भारत में रिलीज़ नहीं किया.

Sardaar Ji 3 global box office report: दिलजीत दोसांझ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Sardaar Ji 3’ ने 27 जून को भारत को छोड़कर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होकर तहलका मचा दिया है. अमर हुंदल द्वारा निर्देशित इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने विवादों के बीच भी इंटरनेशनल मार्केट में शानदार प्रदर्शन किया है और सिर्फ तीन वीकेंड में 55 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर डाला है.
फिल्म भारत में क्यों नहीं हुई रिलीज?
फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ के बाद फिल्म विवादों में घिर गई थी, खासकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट किए जाने को लेकर... अप्रैल 2025 में पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर भारी विरोध हुआ, जिसके चलते मेकर्स ने फिल्म को भारत में रिलीज़ न करने का फैसला लिया.
विदेशों में धमाकेदार कलेक्शन
फिल्म ने कनाडा और पाकिस्तान जैसे देशों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. वेबसाइट Koimoi की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दो हफ्तों में ही फिल्म ने 52 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था, और तीसरे वीकेंड तक ये कलेक्शन 55 करोड़ रुपये पहुंच गया.
दिलजीत दोसांझ का बयान
BBC Asian Network को दिए एक इंटरव्यू में दिलजीत ने कहा, "जब फिल्म की शूटिंग हुई, तब सब ठीक था. फरवरी में शूट किया गया था. उसके बाद कई बड़े घटनाक्रम हुए जो हमारे कंट्रोल में नहीं थे. ऐसे में प्रोड्यूसर्स ने तय किया कि भारत में फिल्म रिलीज़ नहीं होगी और सिर्फ विदेशों में दिखाई जाएगी. मैंने जब फिल्म साइन की थी, तब ऐसी कोई स्थिति नहीं थी. मैं प्रोड्यूसर्स के फैसले के साथ हूं."
कबीर खान ने किया दिलजीत का समर्थन
'बजरंगी भाईजान' फेम डायरेक्टर कबीर खान ने भी दिलजीत का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें टारगेट करना 'अनुचित' है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक हालात का बोझ कलाकारों पर डालना गलत है.
Sardaar Ji 3 को किसने बनाया?
‘Sardaar Ji 3’ को गुन्बीर सिंह सिद्धू, मनमोरद सिद्धू और खुद दिलजीत दोसांझ ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म Sardaar Ji फ्रेंचाइज़ी की तीसरी किस्त है, जिसने पहले भी पंजाबी सिनेमा में रिकॉर्ड बनाए हैं.
विदेशी दर्शकों ने दिल खोलकर फिल्म का किया समर्थन
फिल्म भले ही भारत में रिलीज़ न हो पाई हो, लेकिन विदेशी दर्शकों ने दिल खोलकर समर्थन दिया है. दिलजीत दोसांझ की फैन फॉलोइंग और फिल्म की कंटेंट ने यह साबित कर दिया कि अगर कहानी में दम हो, तो सीमाएं मायने नहीं रखतीं.