भरे मंच पर सिंगर कनिका कपूर के साथ शख्स ने की गंदी हरकत, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Video
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के साथ मेगोंग फेस्टिवल में परफॉर्म करने के दौरान स्टेज पर शर्मनाक हरकत हुई. एक शख्स ने स्टेज पर चढ़कर कनिका के साथ गंदी हरकत करने की कोशिश की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस भी इसपर सवाल उठा रहे हैं.
मेगोंग फेस्टिवल में परफॉर्म कर रही बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के साथ मंच पर एक शर्मनाक घटना घटी. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा का केंद्र बन गया है. फेस्टिवल के दौरान एक फैन अचानक स्टेज पर घुस आया और कनिका कपूर के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. घटना के बावजूद सिंगर ने संयम बनाए रखा और परफॉर्मेंस जारी रखने की कोशिश की, जिससे उनके पेशेवर रवैये की जमकर सराहना हो रही है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
यह घटना न सिर्फ कनिका कपूर बल्कि पूरे बॉलीवुड और लाइव परफॉर्मेंस इंडस्ट्री के लिए चिंता का विषय बन गई है. सोशल मीडिया पर लोग आयोजकों से कलाकारों की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.
स्टेज पर चढ़ा युवक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कनिका कपूर स्टेज पर गा रही थीं, तभी एक युवक दौड़ता हुआ आया और उन्हें पकड़ने की कोशिश करने लगा. अचानक हुए हमले से कनिका भड़कती नहीं दिखाई दीं, बल्कि पीछे हटकर खुद को संभाला. कुछ ही पलों में सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंच गए और आरोपी को स्टेज से नीचे उतार दिया। फिलहाल इस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर गुस्सा देखने को मिला. लोग बड़े आयोजनों में सुरक्षा के इंतजाम को लेकर सवाल उठा रहे हैं. फैंस मांग कर रहे हैं कि कलाकारों के लिए सख्त सुरक्षा मानक तय किए जाएं ताकि इस तरह की शर्मनाक घटनाओं से बचा जा सके.
कुछ दिनों पहले कनिका कपूर ने बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगर्स की आय को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था. उर्फी जावेद के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि शुरुआती प्रोजेक्ट्स के लिए उन्हें केवल 101 रुपये तक दिए गए.
कनिका ने बताया कि भारत में बड़े सिंगर्स को भी उनके हिट गानों की रॉयल्टी या उचित भुगतान नहीं मिलता उन्होंने कहा, "जब तक आपकी आवाज चलती है, आप कमाते हैं। लेकिन अगर स्वास्थ्य या आवाज पर असर पड़े तो कलाकारों के लिए कोई सुरक्षा या पेंशन जैसा सिस्टम नहीं है."





