'नशे में गाड़ी चलाते हैं...' जयपुर सड़क हादसे में 14 साल के मासूम की मौत पर भड़कीं Janhvi Kapoor
जहान्वी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में गुस्से और चिंता के साथ लिखा, 'ऐसे लापरवाह व्यवहार को क्या बढ़ावा देता है? क्या किसी को लगता है कि शराब के नशे में गाड़ी चलाना और खुद को और अपने आसपास के लोगों को खतरे में डालना ठीक है?.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में हाल ही में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 14 साल की एक लड़की की मौत के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस जहान्वी कपूर ने गहरी नाराज़गी जताई है. उन्होंने घटना के बाद सोशल मीडिया पर अपनी हार्ट ब्रेक फीलिंग शेयर करते हुए लापरवाह ड्राइविंग, खासकर नशे में गाड़ी चलाने पर सख्त सवाल उठाए है. जान्हवी ने गिस्ट मीडिया द्वारा शेयर की गई दुर्घटना की क्लिप को भी अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की है.
जहान्वी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में गुस्से और चिंता के साथ लिखा, 'ऐसे लापरवाह व्यवहार को क्या बढ़ावा देता है? क्या किसी को लगता है कि शराब के नशे में गाड़ी चलाना और खुद को और अपने आसपास के लोगों को खतरे में डालना ठीक है?.' उन्होंने घटना को हैरान करने वाली बताते हुए कहा, 'इस अपराध की लापरवाही हैरान करती है. शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण होने वाली मौतों और चोटों की संख्या बेहद चिंताजनक है. हम क्यों नहीं समझते कि यह न केवल गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि कानून के खिलाफ भी है?.'
क्या है जयपुर हादसा?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा सोमवार रात हुआ जब शराब के नशे में धुत एक महिला चालक ने तेज रफ्तार में अपनी कार को एक बाइक से टकरा दिया, जिस पर तीन लोग सवार थे. टक्कर से 14 वर्षीय लड़की की मौके पर मौत हो गई. बाइक पर सवार दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने आरोपी महिला ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और मेडिकल जांच कराई जा रही है.
पहले भी जाता चुकी हैं नाराजगी
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब जहान्वी किसी सड़क दुर्घटना पर अपना रिएक्शन दिया है. इससे पहले पिछले महीने उन्होंने गुजरात के वडोदरा में हुई एक घातक दुर्घटना को लेकर भी इंस्टाग्राम पर अपनी आवाज उठाई थी. उस दुर्घटना में 20 वर्षीय लॉ स्टूडेंट ने तेज रफ्तार कार से कई लोगों को टक्कर मार दी थी. जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी, चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. उस समय जान्हवी ने लिखा था, 'यह भयावह और क्रोधित करने वाला है. मुझे इस बात से बहुत दुख होता है कि कोई भी यह सोच सकता है कि इस तरह के व्यवहार से वह बच सकता है, चाहे नशे में हो या न हो.'