Begin typing your search...

छोटे शहर की लड़की, बड़े सपनों की उड़ान ऐसे बनी सुपरस्टार, कभी जर्नलिस्ट बनना चाहती थी Anushka Sharma

2014 में, अनुष्का ने अपने भाई कर्नेश शर्मा के साथ मिलकर 'क्लीन स्लेट फिल्म्स' नाम से एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया. इस बैनर के तहत उन्होंने 'एनएच10', 'फिल्लौरी' (2017) और 'बुलबुल' (2020) जैसी फिल्मों का प्रोड्यूस किया. ये सभी फिल्में महिलाओं को केंद्र में रखकर बनाई गईं और इनकी कहानियों को क्रिटिक्स समेत दर्शकों से भी खूब तारीफ मिली.

छोटे शहर की लड़की, बड़े सपनों की उड़ान ऐसे बनी सुपरस्टार, कभी जर्नलिस्ट बनना चाहती थी Anushka Sharma
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 1 May 2025 9:08 AM IST

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), आज बॉलीवुड की सबसे कामयाब दमदार एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर्स में गिनी जाती हैं. लेकिन उनकी शुरुआत एक आम लड़की की तरह ही हुई थी. एक छोटे से शहर की लड़की जिसके सपने बड़े थे और उसने बॉलीवुड में अपने टैलेंट के दम पर अपना सफर तय किया. अनुष्का का जन्म 1 मई 1988 को अयोध्या, उत्तर प्रदेश में हुआ था.

उनके पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा सेना में अधिकारी थे और मां आशीमा शर्मा एक हाउस वाइफ. अनुष्का का बचपन बेंगलुरु में बीता. शुरू में वह जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. एक दिन मॉल में डिज़ाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स की नजर उन पर पड़ी. इसके बाद उन्होंने साल 2007 में लैक्मे फैशन वीक में बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की.

इस फिल्म से मिली पहचान

अनुष्का ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत यशराज फिल्म्स की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' (2008) से की, जिसमें वह शाहरुख खान के साथ नजर आईं. इस फिल्म का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था. फिल्म में उन्होंने 'तानी' का किरदार निभाया, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड में नॉमिनेशन मिला. इसके बाद 2010 में आई फिल्म 'बैंड बाजा बारात' ने उन्हें असली पहचान दिलाई. इसमें उन्होंने एक वेडिंग प्लानर की भूमिका निभाई, जो काफी जोश और कॉन्फिडेंस से भरी हुई थी. इस फिल्म से न सिर्फ उन्हें क्रिटिक्स की तारीफ मिली, बल्कि वह बॉलीवुड में एक लीड एक्ट्रेस के रूप में भी स्टैब्लिश हो गईं.

'पीके' बनी सबसे ज्यादा कमाई करनी वाली फिल्म

अनुष्का शर्मा ने अपने करियर में अलग-अलग तरह के किरदार निभाकर यह दिखाया है कि वह हर तरह की भूमिका में फिट बैठती हैं. 2012 में 'जब तक है जान' फिल्म में उन्होंने अकीरा नाम की एक चुलबुली और जोशीली लड़की का रोल किया, जिसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिव एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला. 2014 में 'पीके' फिल्म में उन्होंने जगत जननी नाम की एक पत्रकार का किरदार निभाया. यह फिल्म उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी. वहीं 2015 की फिल्म 'एनएच 10' में उन्होंने मीरा नाम की एक दमदार महिला का किरदार निभाया, जो एक गंभीर और थ्रिलर कहानी में नजर आईं, खास बात यह है कि इस फिल्म को उन्होंने खुद प्रोड्यूस भी किया। इसके बाद 'सुल्तान' (2016), 'ऐ दिल है मुश्किल' (2016), 'परी' (2018), 'जीरो' (2018) जिसमें उन्होने एक ऐसी साइंटिस्ट बनीं जो सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित होती हैं.

प्रोड्यूसर के साथ 'पर्सन ऑफ द ईयर' का सम्मान

2014 में, अनुष्का ने अपने भाई कर्नेश शर्मा के साथ मिलकर 'क्लीन स्लेट फिल्म्स' नाम से एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया. इस बैनर के तहत उन्होंने 'एनएच10', 'फिल्लौरी' (2017) और 'बुलबुल' (2020) जैसी फिल्मों का प्रोड्यूस किया. ये सभी फिल्में महिलाओं को केंद्र में रखकर बनाई गईं और इनकी कहानियों को क्रिटिक्स समेत दर्शकों से भी खूब तारीफ मिली. महज 25 साल की उम्र में अनुष्का ने इंडस्ट्री में वो मुकाम पा लिया था जिसका हर कोई सपना देखता है. एक्ट्रेस होने के साथ-साथ, अनुष्का एनिमल राइट्स की भी बड़ी सपोटर हैं. वे शाकाहारी हैं और PETA इंडिया के साथ भी जुड़ी हुई हैं, जिन्होंने उन्हें 'पर्सन ऑफ द ईयर' का सम्मान दिया है. इसके अलावा वे लड़कियों की एजुकेशन और इक्वल पे की भी खुलकर वकालत करती हैं.

35 मिलियन डॉलर की नेट वर्थ

2017 में, अनुष्का की शादी क्रिकेटर विराट कोहली से हुई, उनके दो बच्चे हैं वामिका और अकाय. हालांकि वे अपने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट रहती हैं, लेकिन फिर भी उनका परिवार मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है. हालांकि अपने बच्चो को नार्मल बचपन देने के लिए यह कपल अब लंदन शिफ्ट हो गया है. 2025 तक, अनुष्का ने एक्टिंग, फिल्म प्रोडक्शन और समाज सेवा के बीच बेहतरीन बैलेंस बना रखा है. उनकी आने वाली फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर आधारित है, जिससे एक बार फिर साबित होता है कि वे चैलेंजिंग भूमिकाएं निभाने से पीछे नहीं हटतीं। आज अनुष्का शर्मा लगभग 35 मिलियन डॉलर की नेट वर्थ की मालिक हैं.

bollywood
अगला लेख