Begin typing your search...

'मैं फैमली के लिए यूजलेस हूं...' बहन की शादी में बाहर बैठे थे Junaid Khan, लोग नहीं करते हैं उनसे कुछ उम्मीद

हाल ही में आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने शेयर किया कि उन्हें उनके घरवाले उनसे ज्यादा कुछ उम्मीद नहीं करते। अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें भीड़-भाड़ में जाना पसंद नहीं है और पार्टियों के दौरान वे बाहर रहना पसंद करते हैं. बता दें कि नेटफ्लिक्स की 'महाराज' के बाद वह खुशी कपूर के साथ 'लवयापा' में नजर आएंगे.

मैं फैमली के लिए यूजलेस हूं... बहन की शादी में बाहर बैठे थे Junaid Khan, लोग नहीं करते हैं उनसे कुछ उम्मीद
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 24 Jan 2025 9:07 PM IST

आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे, एक्टर जुनैद खान (Junaid Khan) अपनी पहली रिलीज़ 'लवयापा' की तैयारी कर रहे हैं, जिसका वे बड़े लेवल पर प्रचार कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में, जुनैद ने बताया कि उनकी बहन इरा खान की शादी के बाद, उनके पिता ने कहा था कि अगर जुनैद शादी करने की प्लानिंग बना रहे हैं तो उन्हें भाग जाना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें पार्टियां पसंद नहीं हैं, और बहन इरा की शादी में भी, उन्होंने अपना ज़्यादातर समय बाहर बिताया.

सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में जुनैद ने कहा कि उन्हें बहुत सारे लोगों और लाउड म्यूजिक वाली पार्टियों में मज़ा नहीं आता और कहा कि शादी में भी कुछ ऐसा ही होता है. मेरी बहन की शादी के बाद, मेरे पिता भी ऐसे थे, ‘अगर तुम शादी करने की प्लानिंग बना रहे हो, तो प्लीज़ भाग जाओ.' बता दें कि इरा ने 2024 में नुपुर शिखर से शादी की. जुनैद ने यह भी शेयर किया कि उनकी बहन की शादी के लिए उनसे सलाह नहीं ली गई या उन्हें कोई काम नहीं दिया गया और उन्होंने खुद को बेकार बताया.

मैं सच में यूजलेस हूं

उन्होंने कहा, 'इरा अच्छी तरह जानती थी कि जुनैद से किसी को कुछ भी उम्मीद नहीं करनी चाहिए, वह इन सब चीजों में बहुत बेकार है. इसलिए किसी ने मुझसे किसी भी चीज के लिए सलाह नहीं ली, मुझे बस तारीख और समय बताया गया और उस समय पहुंचने के लिए कहा गया. वे ऐसे थे जैसे अगर हम उसे कुछ भी करने को दें तो...जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फैमिली डिसीजन में भाग लेते हैं या उनमें भी यूजलेस हैं?, तो उन्होंने कहा, 'मैं सच में यूजलेस हूं वे मुझे शामिल करने की बहुत कोशिश करते हैं लेकिन मैं बहुत यूजलेस हूं..'

बहन ने छोड़ दी उम्मीद

जुनैद ने कहा कि उन्हें भीड़-भाड़ में जाना पसंद नहीं है और पार्टियों के दौरान वे बाहर रहना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा, 'इरा की शादी में भी मैं ज़्यादातर समय बाहर ही था. जब उनसे पूछा गया कि वे बाहर अपना समय कैसे बिताते हैं, तो उन्होंने बताया, 'मैं कुछ लोगों, कुछ समान विचारधारा वाले लोगों के साथ बाहर बैठता हूं. इन सब बातों के लिए इरा ने मुझसे उम्मीद ही छोड़ दी है. उन्होंने बताया कि जब उनके पिता के घर कोई पार्टी होती है, तब भी वे बालकनी में बैठते हैं.'

Aamir Khanbollywood
अगला लेख