Begin typing your search...

स्टारडम की कीमत चुका रही हैं Rashmika Mandanna! बिजी शेड्युअल की वजह से नहीं दे पाती है फैमिली को टाइम

इंटरव्यू में रश्मिका ने कहा कि सफलता की सीढ़ी चढ़ने के लिए फैमिली टाइम से सैक्रिफाइस करना पड़ा. 2016 में कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' से डेब्यू करने के बाद से ही रश्मिका मंदाना का करियर ग्राफ लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है

स्टारडम की कीमत चुका रही हैं Rashmika Mandanna! बिजी शेड्युअल की वजह से नहीं दे पाती है फैमिली को टाइम
X
( Image Source:  Instagram : rashmika_mandanna )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 24 Jan 2025 7:31 PM

2016 में कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' से डेब्यू करने के बाद से ही रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का करियर ग्राफ लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है, तब से, उन्होंने तेलुगु में महेश बाबू और अल्लू अर्जुन और तमिल में विजय और कार्थी जैसे दिग्गजों के साथ काम किया है. फेमिना से बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि वहां तक ​​पहुंचने के लिए उन्हें अपने पर्सनल लाइफ में कितना त्याग करना पड़ा.

इंटरव्यू में रश्मिका ने कहा कि सफलता की सीढ़ी चढ़ने के लिए फैमिली टाइम से सैक्रिफाइस करना पड़ा. उन्होंने कहा, 'मुझे अपनी फैमिली के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका नहीं मिलता है और यह मेरी जर्नी का सबसे बड़ा समझौता रहा है. जब मैं बड़ी हो रहा थी, मेरी मां हमेशा मुझसे कहती थी कि तुम अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को एक समान लेवल पर नहीं रख सकती; आपको एक को दूसरे के लिए कुर्बानी देनी होगी. दुख की बात है कि मेरी नियति ने मुझे अपनी कमर्शियल कमिटमेंट्स के लिए फैमिली टाइ का सैक्रिफाइस करने के लिए इंस्पाइयर्ड किया है.'

बहन को मिस करती हैं रश्मिका

दूरी के बावजूद, रश्मिका ने अपने परिवार को अपना 'एंकर' कहा, खासकर अपनी छोटी बहन को, जिसे वह बड़े होते हुए देखना मिस करती थी, उन्होंने इस फैसले को 'मुश्किल' बताया. मैं और मेरी छोटी बहन लगभग हर दिन एक-दूसरे को मैसेज भेजते हैं. मुझे उसकी बहुत याद आती है. जब भी संभव हो मैं अपनी मां, पिताजी और बहन को फोन करना याद रखती हूं. मैं जानता हूं कि वह एक स्मार्ट लड़की है और वह बड़ी होकर एक शानदार महिला बनेगी. मुझे उस पर हमेशा गर्व रहेगा.'

इस दिन रिलीज होगी 'छावा'

रश्मिका को आखिरी बार संदीप रेड्डी वांगा की 2023 की फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर के साथ और सुकुमार की 2024 की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' में अल्लू अर्जुन के साथ देखा गया था. दोनों फिल्मों में उनकी एक्टिंग की सराहना की गई और उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिला. वह जल्द ही हिंदी फिल्मों 'छावा', 'सिकंदर' और 'थामा' के अलावा तेलुगु फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' और 'कुबेर' में भी नजर आएंगी. 'छावा' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख