Shilpa Shirodkar की घर वापसी से बेहद खुश हैं Namrta Shirodkar, शेयर की सिस्टर बॉन्ड से भरी तस्वीरें
बता दें कि बीते 22 जनवरी को नम्रता ने अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास दिन पर शिल्पा ने अपने बहन पर प्यार लुटाने का मौका नहीं जाने दिया. शिल्पा ने अपने एक क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) पिछले साल अक्टूबर से सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो 'बिग बॉस' 18 में दिखाई दीं, जब तक कि उन्हें 102 दिनों के बाद घर से बाहर नहीं निकाल दिया गया. उनकी बहन नम्रता शिरोडकर, सुपरस्टार और महेश बाबू की पत्नी, ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि वह उन्हें वापस पाकर कितनी खुश हैं. नम्रता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन शिल्पा के साथ कई तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, 'तुम्हें वापस पाकर बहुत खुशी हुई!!! @shilpashirodkar73.'
नम्रता ने कैज़ुअल टॉप और पैंट चुना, जबकि शिल्पा ने दोनों द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में सलवार सेट पहना हुआ था. शिल्पा को भी आखिरकार नम्रता से उनके बर्थडे पर मिलने का मौका मिला, उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो मेरी चिन. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और तुम्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि मैं तुम्हें कितना याद करती थी. बोनी कपूर ने नम्रता की पोस्ट के नीचे कमेंट करते हुए उन्हें 'ट्विन्स बताया.
बहन पर लुटाया प्यार
बता दें कि बीते 22 जनवरी को नम्रता ने अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास दिन पर शिल्पा ने अपने बहन पर प्यार लुटाने का मौका नहीं जाने दिया. शिल्पा ने अपने एक क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं @namratashirodkar मैं आपको कितना याद करती हूं और पिछले 3 महीनों से बस आपके बारें में सोचती रही. चाहे वह कॉल हो या सिर्फ एक कप कॉफी..आप मेरे लिए हमेशा खास हैं और रहेंगे! न केवल एक शानदार बहन होने के लिए, बल्कि मेरे प्यार, शक्ति और खुशी का सोर्स होने के लिए भी धन्यवाद! तुमसे बहुत प्यार करती हूं.'
नहीं मिला था बहन और जीजा का सपोर्ट
बता दें कि शिल्पा को बिग बॉस हाउस में उस वक्त आलोचनाओं का सामने करना पड़ा. जब उन्हें अपने सुपरस्टार जीजा महेश बाबू और बहन नम्रता से सपोर्ट नहीं मिला था. रियलिटी शो में शिल्पा ने रजत दलाल, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन, निर्रा बनर्जी, मुस्कान बामने, एलिस कौशिक, तजिंदर बग्गा, चुम दरंग, अविनाश सिंह, विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा और अन्य सहित कई अन्य प्रतियोगियों के साथ प्रतिस्पर्धा की। रविवार रात को करण ने ट्रॉफी और प्राइज मनी हासिल किया, जबकि विवियन रनरअप रहे और रजत तीसरे स्थान पर रहे.