'Toxic' में Nayanthara की कास्टिंग हुई कंफर्म, निभाएंगी Yash की बड़ी बहन का किरदार?
कन्नड़ फिल्म 'टॉक्सिक' में नयनतारा की कास्टिंग को लेकर अटकलें थी. लेकिन अब मेकर्स ने उनके नाम पर मोहर लगा दी है. जबकि किआरा आडवाणी और तारा सुतारिया के भी इस प्रोजेक्ट में शामिल होने की खबर है. चर्चा है कि नयनतारा फिल्म में यश की बहन का किरदार निभाएंगी। हालांकि अभी पुष्टि नहीं हुई है.

यश (Yash) जल्द गीतू मोहनदास की अपकमिंग फिल्म कन्नड़ फिल्म 'टॉक्सिक' (Toxic) में नजर आएंगे. जिसका टीजर 8 जनवरी को रिलीज किया गया था. हालांकि उस दौरान अटकलें थी कि नयनतारा इस फिल्म का हिस्सा होंगी. जिसपर अब प्रोड्यूसर्स ने हरी झंडी दिखा दी है. डिजिटल कमेंटरी से बात करते हुए, अक्षय ओबेरॉय ने हाल ही में यह खुलासा किया कि नयनतारा को इस प्रोजेक्ट के लिए कन्फर्म कर दिया गया है.
फिल्म के बारे में बात करते हुए, अक्षय ने इस बात को नजरअंदाज कर दिया कि नयनतारा को वास्तव में इस परियोजना के लिए चुना गया है, जो महीनों की अटकलों को कन्फर्म करता है. उन्होंने कहा, 'अभी, मैं यश के साथ 'टॉक्सिक' की शूटिंग कर रहा हूं...वहां नयनतारा भी है. दरअसल, मुझे यकीन नहीं है कि मुझे फिल्म के कलाकारों के बारे में बात करने की इजाजत है; उन्हें यह पसंद नहीं आएगा.'
मैं उनका फैन हूं
हालांकि उन्होंने अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया, लेकिन अक्षय ने खुलासा किया कि गीतू ने 'फाइटर' देखने के बाद उन्हें फिल्म में कास्ट किया था. लेकिन गीतू मोहनदास निर्देशक हैं, और मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. मुझे उनकी फिल्म 'लायर्स डाइस' बहुत पसंद आई. मुझे इसे देखना याद है और मैंने सोचा था कि वह बहुत अच्छी है. मुझे 'मूथॉन' भी बहुत पसंद है.उन्होंने 'फाइटर' देखी और मुझे 'टॉक्सिक' के लिए कास्ट किया; मैं उससे मिलने के लिए बेचैन हो रहा था. यह मेरी पहली दक्षिण फिल्म है, और इसका लेवल सच में कुछ और है.'
इन एक्ट्रेस का जुड़ा है नाम
जबकि किआरा आडवाणी और तारा सुतारिया के भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होने की अफवाह है, गीतू और फिल्म के प्रोड्यूसर, वेंकट के नारायण और केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के तहत यश ने अभी तक बाकी कलाकारों की अनाउंसमेंट नहीं की है. शुरुआत में इस प्रोजेक्ट से करीना कपूर का नाम भी जुड़ा था, लेकिन ऐसा लग रहा है कि बात नहीं बन पाई। चर्चा है कि नयनतारा फिल्म में यश की बहन का किरदार निभाएंगी, हालांकि अभी कन्फर्म नहीं हुआ है.