Begin typing your search...

प्रोड्यूसर्स के ऑफिस और घरों में हुए आईटी छापे पर बोले Venkatesh, कहा- मैं वाइट मनी लेता हूं

वेंकटेश दग्गुबाती हैदराबाद में अपनी न्यू रिलीज 'संक्रांतिकी वास्तुनम' का प्रमोशन करने पहुंचे थे. जहां उनसे एक प्रेस मीट में एक रिपोर्टर ने वेंकटेश से कहा कि अगर सभी एक्टर्स 'वाइट मनी' लें तो फिल्म प्रोड्यूसर्स को 'काले धन की कोई ज़रूरत नहीं' होगी?. हालांकि एक्टर ने कहा कि वह सिर्फ वाइट मनी लेते हैं.

प्रोड्यूसर्स के ऑफिस और घरों में हुए आईटी छापे पर बोले Venkatesh, कहा- मैं वाइट मनी लेता हूं
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 24 Jan 2025 5:41 PM IST

90 के दशक में 'अनाड़ी' और सलमान खान स्टारर 'किसी का भाई किसी का जान' में नजर आ चुके वेंकटेश दग्गुबाती (Daggubati Venkatesh) गुरुवार को हैदराबाद में अपनी न्यू रिलीज 'संक्रांतिकी वास्तुनम' का प्रमोशन करने पहुंचे थे. जहां उनसे फिल्म प्रोड्यूसर्स दिल राजू, रविशंकर, नवीन येरनेनी और सुकुमार के ऑफिस और घरों पर चल रहे आईटी छापे के बारे में पूछा गया?. एक्टर ने स्पष्ट किया कि वह केवल 'सफेद धन' लेते हैं लेकिन वह दूसरों के बारे में नहीं बोल सकते.

फिल्म को प्रमोट करने के लिए एक प्रेस मीट में एक रिपोर्टर ने वेंकटेश से कहा कि अगर सभी एक्टर्स 'वाइट मनी' लें तो फिल्म प्रोड्यूसर्स को 'काले धन की कोई ज़रूरत नहीं' होगी?. एक्टर ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'मैं दूसरों के बारे में नहीं जानता, लेकिन मैं पूरी तरह से वाइट हूं - सबसे वाइट..मैं बहुत कम लेता हूं, बहुत ज्यादा नहीं, और केवल सफेद धन लेता हूं. वह भी मेरे ऑफिस में दिया जाता है और जब मुझे खर्चों के लिए इसकी जरूरत होती है तो मैं इसे वहां से ले लेता हूं. मैं बहुत ही सरल व्यक्ति हूं.'

अलग-अलग जगहों पर छापेमारी

आईटी डिपार्टमेंट हैदराबाद में तीन दिनों से आठ अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रहा है. सुकुमार, रवि और नवीन के साथ तेलंगाना फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष राजू भी जांच के दायरे में थे. संयोग से, राजू वेंकटेश की फिल्म 'संक्रांतिकी वस्थुनम' के प्रोड्यूसर भी हैं, जिसने सैकनिलक के मुताबिक, भारत में 133.5 करोड़ और दुनिया भर में 186.50 करोड़ की कमाई की. फिल्म की टीम ने दावा किया कि इसने दुनिया भर में 230 करोड़ की कमाई की. आईटी विभाग ने अभी तक इन छापों के बारे में प्रेस से बात नहीं की है.

इन प्रोजेक्ट्स में आएंगे नजर

वेंकटेश को आखिरी बार 2023 में हिंदी में 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था और 2024 में उन्होंने तेलुगु फिल्म सैंधव में काम किया था. वह जल्द ही नेटफ्लिक्स शो 'राणा नायडू' के दूसरे सीज़न में अपने भतीजे राणा दग्गुबाती के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे. F2 और F3: फन एंड फ्रस्ट्रेशन के बाद निर्देशक अनिल रविपुडी के साथ 'संक्रांतिकी वस्थूनम' उनकी तीसरी फिल्म है.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख