Begin typing your search...

Mamta Kulkarni बनीं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, अब इस नाम से जानी जाएंगी पूर्व एक्ट्रेस

सालों पहले इंडस्ट्री को अलविदा कहकर साध्वी का जीवन जी रही 90 की दशक की बॉलीवुड पूर्व स्टार ममता कुलकर्णी को महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर घोषित किया गया. इस पद के साथ उनके नाम भी बदलाव किया जाएगा वह ममता कुलकर्णी से ममता नंद गिरी से जानी जाएगी। बता दें कि ममता महाकुंभ के लिए 25 साल बाद भारत लौटी है.

Mamta Kulkarni बनीं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, अब इस नाम से जानी जाएंगी पूर्व एक्ट्रेस
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 24 Jan 2025 8:42 PM IST

90 की दशक की बॉलीवुड स्टार ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने सालों पहले आध्यात्मिक जीवन की ओर रुख कर लिया था. अब एक बार फिर एक्ट्रेस अपनी स्पिरिचुअल लाइफ के लिए सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में एक्ट्रेस महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए 25 साल बाद भारत लौटी थी. अब ममता साध्वी से महामंडलेश्वर बन गई है. गुरूवार 24 जनवरी को उन्हें किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर घोषित किया गया. इस पद के साथ उनके नाम भी बदलाव किया जाएगा वह ममता कुलकर्णी से ममता नंद गिरी से जानी जाएगी.

बता दें कि ममता बीते शुक्रवार को प्रयागराज पहुंची जहां उन्हें भगवा भेष में देखा गया. उन्होंने स्वामी महेशद्रानंद गिरी के यहां ठहरने के बाद किन्नड़ अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थित ढंग से चल रहे प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की तारीफ की. इस दौरान उनके साथ जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर जय अम्बानंद मौजूद रही. इस मुलाकात के बाद ममता ने वहां के मौजूद सभी संतो और मां गंगा में स्नान कर के उनका आशीर्वाद लिया.

महाकुंभ के लिए 25 साल बाद लौटी थी भारत

ममता कुलकर्णी ने 25 साल बाद भारत लौटने को लेकर अपनी फीलिंग शेयर की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. उन्होंने शेयर किया कि वह अभी-अभी मुंबई आई हैं और उस जर्नी के बारे में याद कर रही हैं जो उन्हें 2000 में भारत से बाहर ले गई थी. वीडियो में बताया कि जब फ्लाइट से उतरते ही इमोशनल हो गईं, क्योंकि उन्होंने 25 साल में बाद वह भारत लौटी हैं. इंटरनेशनल मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय उनकी आंखों में आंसू आ गए और वह अपनी वापसी से बहुत प्रभावित महसूस कर रही थीं. ममता ने अपनी पोस्ट में लिखा, '25 साल बाद अपनी मातृभूमि में वापस आई, 12 साल की तपस्या के बाद कुंभ मेला 2012 में भाग लिया और ठीक 12 साल बाद एक और महाकुंभ 2025 के लिए वापस आ रही हूं.'

ड्रग केस में फंसी थी ममता

1992 में मेहुल कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'तिरंगा' से डेब्यू करने वाली ममता कुलकर्णी ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी. उन्हें 'आशिक आवारा', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'बाज़', 'सेंसर', 'क्रांतिवीर' और अन्य फिल्मों में दमदार एक्टिंग का जलवा दिखाया है. 2000 में भारत छोड़ने और फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास लेनी वाली ममता का नाम विवादों से खूब जुड़ा रहा. वह कुख्यात ड्रग डीलर विक्की गोस्वामी से भी जुड़ी थी. जिनसे उन्होंने 2000 के दशक के दौरान में शादी की थी. इससे अंडरवर्ल्ड के साथ उसके संबंधों के बारे में और अटकलें लगने लगीं. वह 2016 के ड्रग तस्करी मामले में आरोपियों में से एक थी. जिसमें 2,000 करोड़ रुपये की एफेड्रिन जब्त की गई थी. हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने सबूत न मिलने का हवाला देकर मामले को रद्द कर दिया था. 2018 में, ममता कुलकर्णी ने अपने खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. ममता के पति विक्की गोस्वामी को इस रैकेट का मास्टरमाइंड माना जाता है, जो इफेड्रिन का निर्माण और खरीद करता था.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख