IIFA 2025 : बेस्ट एक्टर बने Kartik Aaryan, किरण राव की Laapataa Ladies ने जीते दस अवार्ड
IIFA 2025 की शुरुआत में जहां ओटीटी सीरीज और फिल्मों को अवार्ड देने से शुरू किया वहीं अब बीते रविवार की आखिरी शाम में मिले अवार्ड्स की विनर लिस्ट आ गई है. जहां कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया. वहीं किरण राव की झोली में 'लापता लेडीज' के लिए 10 अवार्ड गिरे हैं.

IIFA अवार्ड्स का सिल्वर जुबली एडिशन रविवार को जयपुर में एक शानदार शाम के साथ आयोजित किया गया, जिसमें बॉलीवुड के बड़े नाम शामिल हुए. शनिवार को डिजिटल अवार्ड्स के बाद, रविवार को फिल्म अवार्ड्स दिए गए, जिसमें 'लापता लेडीज़' उस शानदार शाम की सबसे बड़ी विजेता बनकर उभरी. किरण राव की फिल्म ने IIFA में 10 अवार्ड जीते कार्तिक आर्यन ने भी बड़ी जीत हासिल की, जबकि किल ने भी कई ट्रॉफी अपने नाम की. देखें विनर्स लिस्ट
बेस्ट फिल्म - 'लापता लेडीज'
बेस्ट परफॉर्मन्स इन लीड रोल मेल - कार्तिक आर्यन फॉर 'भूल भूलैया 3'
बेस्ट परफॉरमेंस लीडिंग रोल फीमेल - नीतांशी गोयल 'लापता लेडीज'
बेस्ट डायरेक्टर - किरण राव 'लापता लेडीज'
बेस्ट परफॉरमेंस नेगेटिव रोल - राघव जुयाल 'किल'
बेस्ट एक्टर - कार्तिक आर्यन - 'भूल भूलैया 3'
बेस्ट परफॉरमेंस सपोर्टिव रोल फीमेल - जानकी बोदीवाला 'शैतान'
बेस्ट परफॉरमेंस सपोर्टिव रोल मेल - रवि किशन 'लापता लेडीज'
बेस्ट स्टोरी ऑरिजनल पॉपुलर कैटेगिरी - बिप्लब गोस्वामी 'लापता लेडीज'
बेस्ट स्टोरी (अडेप्टेड) - श्रीराम राघवन, अरिजीत विश्वास, पूजा लाधा सुरती, और अनुकृति पांडे 'मैरी क्रिसमस'
बेस्ट डायरेक्टर डेब्यू - कुणाल खेमू 'मडगांव एक्सप्रेस'
बेस्ट डेब्यू मेल - लक्ष्य लालवानी 'किल'
बेस्ट डेब्यू फीमेल - प्रतिभा रांटा 'लापता लेडीज'
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर - राम संपत 'लापता लेडीज़'
बेस्ट लिरिक्स 'ओ सजनी रे' - प्रशांत पांडे 'लापता लेडीज'
बेस्ट सिंगर मेल - जुबिन नौटियाल 'आर्टिकल 370' फॉर दुआ
बेस्ट सिंगर फीमेल - श्रेया घोषाल 'भूल भुलैया 3' से अमी जे तोमर 3.०
सर्वश्रेष्ठ साउंड डिज़ाइन - सुबाष साहू, बोलोय कुमार डोलोई, राहुल करपे 'किल'
बेस्ट स्क्रीनप्ले - स्नेहा देसाई 'लापता लेडीज'
बेस्ट डायलॉग - अर्जुन धवन, आदित्य धर, आदित्य सुहास जंभाले, मोनाल ठाकर 'आर्टिकल 370'
बेस्ट एडिटिंग - जबीन मर्चेंट 'लापता लेडीज'
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी - रफी मेहमूद 'किल'
बेस्ट कोरियोग्राफी - बोस्को-सीजर 'बैड न्यूज़' से 'तौबा तौबा'
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स - रेड चिलीज 'भूल भूलैया'
इंडियन सिनेमा में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट - राकेश रोशन
ये भी पढ़ें :Ozempic के इस्तेमाल से नहीं इस वजह से Karan Johar का वजन हुआ कम, निर्माता ने दी ये सलाह
'दर्द-ए-डिस्को' सॉन्ग पर थिरके किंग खान
बीते इवेंट की फिनाले नाईट में शाहरुख़ खान, कार्तिक आर्यन और माधुरी दीक्षित ने अपनी परफॉरमेंस आग लगा दी. किंग खान 18 साल बाद 'दर्द-ए-डिस्को' सॉन्ग पर डांस करते नजर आएं. इससे पहले किंग खान ने ओम शांति ओम के फेमस डायलॉग को अलग अंदाज में दोहराया जब उन्होंने कहा, 'इतनी शिद्दत से सबने आइफा को पाने की कोशिश की है, हर साल हमने आइफा का सफर यादगार बनाने की साजिश की है. कहते है न अगर किसी चीज को दिल चाहो तो पूरी कायनात उससे मिलाने की कोशिश में लग जाती है.' वहीं कार्तिक आर्यन ने अपनी 'भूल भूलैया' फिल्म के टाइटल ट्रैक पर थिरकते दिखाई दिए.