Begin typing your search...

Chum Darang से शादी करने वाले हैं Bigg Boss 18 के विनर Karan Veer Mehra? कहा- हम धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं

हाल ही में एक इंटरव्यू में, करण वीर महरा ने दरंग से शादी पर करने पर चुप्पी तोड़ी है. दोनों को 'बिग बॉस' 18 में देखा गया था. जहां से उनकी नजदकियां बढ़नी शुरू हुई. उन्होंने दौरान कहा कि अपने नए रिश्ते की नई शुरुआत कर रहे हैं और इसमें धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर अभी तक ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है.

Chum Darang से शादी करने वाले हैं Bigg Boss 18 के विनर Karan Veer Mehra? कहा- हम धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 10 March 2025 7:00 AM IST

सलमान खान (Salman Khan) रियलिटी शो 'बिग बॉस' 18 खत्म होने के बाद करण वीर महरा (Karan Veer Mehra) और 'बधाई दो' फेम चुम दरंग अपने रिश्ते को दोस्ती से आगे ले जाने के इरादे से आगे बढ़ रहे हैं. शो में जहां चुम चौथी रनरअप रही, वहीं करण विनर बनकर निकले. हालांकि अब दोनों अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए कई रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. पिछले महीने चुम और करण को वैलेंटाइन डे भी सेलिब्रेट करते हुए देखा गया.

दोनों को स्पेशल डिनर डेट पर स्पॉट किया गया. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर अभी तक ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है. लेकिन एक्टर ने दोबारा शादी करने के सवाल पर खुलकर बात की है. हाल ही में ब्रूट इंडियन के साथ इंटरव्यू में, करण से चुम के साथ उनकी शादी की प्लानिंग के बारे में पूछा गया और उन्होंने जवाब दिया, 'अब, मैं शादी के बारे में बात करते समय अच्छा नहीं दिखता क्योंकि लोग कंफ्यूज हो जाएंगे कि मैं शादी कर रहा हूं या हर साल बर्थडे केक काट रहा हूं. इसलिए, जैसा कि सलमान सर ने कहा कि चॉइस हमेशा लड़कियों पर डिपेंड करती है.'

हम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं

चुम के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, 'चुम और मैं अभी नए सिरे से शुरुआत कर रहे हैं. हम वैसे ही शुरुआत कर रहे हैं जैसे हमने 'बिग बॉस' में की थी, हम मिल रहे हैं, 'हैलो, हाय कैसे हो?' क्योंकि इस बाहरी दुनिया 'बिग बॉस' में हमें अलग-अलग काम और अलग-अलग मुश्किलों से निपटना होगा जो हमारे नॉर्मल नहीं होंगी. जबकि शो में सब कुछ नॉर्मल था, इसलिए हम अभी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं क्योंकि उसका भी एक पास्ट है और मेरा भी.'

असफल रही दो शादियां

करण का कहना है कि हमारे रिश्ते को लेकर लोगों की अलग-अलग राय होंगी लोग कुछ न कुछ कहेंगे, इसलिए हम इससे कैसे निपटते हैं, यह अभी हमारी चुनौती है.' इस बीच, करण वीर मेहरा की दो शादियां असफल रही हैं. उन्होंने 2009 से 2018 तक नौ साल तक अपनी बचपन की दोस्त देविका मेहरा से शादी की थी. 2021 में, उन्होंने एक्ट्रेस निधि सेठ के साथ फिर से शादी की और 2023 में उनसे तलाक ले लिया. 'बिग बॉस' 18 में, चुम दरंग ने कहा था कि वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ एक दशक तक लॉन्ग टाइम रिलेशनशिप में थी.

bigg boss 18salman khan
अगला लेख