Begin typing your search...

Kalki 2898 AD सीक्वल से बाहर होने के बाद Deepika Padukone ने तोड़ी चुप्पी, कहा - SRK का 18 साल पुराना सबक...

दीपिका पादुकोण का यह कदम यह साबित करता है कि वह सिर्फ सफलता के पीछे नहीं भागतीं, बल्कि हर प्रोजेक्ट को अपनी सोच और लाइफस्टाइल के हिसाब से चुनती हैं. कल्कि से उनकी विदाई भले ही सुर्खियों में है, लेकिन 'किंग' के ज़रिए उनका और शाहरुख का नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है, जिसका इंतज़ार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.

Kalki 2898 AD सीक्वल से बाहर होने के बाद Deepika Padukone ने तोड़ी चुप्पी, कहा - SRK का 18 साल पुराना सबक...
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 20 Sept 2025 11:14 AM IST

बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण ने आखिरकार यह साफ कर दिया है कि वह 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. लेकिन इसी के साथ उन्होंने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी भी दे दी है वह फिर से शाहरुख खान के साथ काम करने जा रही हैं. दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह शाहरुख खान का हाथ थामे दिखाई दे रही हैं.

तस्वीर के साथ उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखा, 'लगभग 18 साल पहले, जब हम 'ओम शांति ओम' की शूटिंग कर रहे थे, तब शाहरुख खान ने मुझे सबसे पहला सबक दिया था. उन्होंने कहा था कि फिल्म की सफलता से ज्यादा अहमियत इस बात की होती है कि उसे बनाते समय अनुभव कैसा रहा और आप किन लोगों के साथ उसे बना रहे हैं. यह सीख मेरे दिल में बैठ गई और मैंने अब तक हर प्रोजेक्ट चुनते समय इसे अपनाया है. शायद यही वजह है कि आज हम अपनी छठी फिल्म साथ में कर रहे हैं.' दीपिका ने इस पोस्ट में शाहरुख को टैग किया और हैशटैग #King और #Day1 जोड़कर यह ऐलान किया कि दोनों एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं.

'कल्कि 2898 AD' सीक्वल से क्यों अलग हुईं दीपिका?

कुछ दिन पहले, वैजयंती मूवीज़ ने एक्स (ट्विटर) पर एक आधिकारिक बयान जारी कर यह स्पष्ट किया था कि दीपिका अब "कल्कि 2898 एडी" के अगले हिस्से का हिस्सा नहीं होंगी। बयान में लिखा गया था, 'यह आधिकारिक रूप से घोषणा की जाती है कि दीपिका पादुकोण #Kalki2898AD के आगामी सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. काफी सोच-विचार के बाद यह फैसला लिया गया है. पहली फिल्म बनाने का सफर लंबा और चलैंजिंग था, लेकिन सीक्वल के लिए जिस लेवल की कमिटमेंट चाहिए थी, वहां हमारी पार्टनरशिप पूरी नहीं हो सकी. कल्कि जैसी फिल्म उससे कहीं ज्यादा डेडिकेशन की हकदार है. हम दीपिका को उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं देते हैं.' निर्देशक नाग अश्विन ने भी इस फैसले के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'जो हो गया उसे आप बदल नहीं सकते, लेकिन आगे क्या होगा यह आप तय कर सकते हैं.' फैंस का मानना है कि यह इशारा कहीं न कहीं दीपिका के एग्ज़िट से जुड़ा हुआ था.

क्या है असली वजह?

फिल्म इंडस्ट्री में यह पहली बार नहीं है जब दीपिका ने किसी हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट से दूरी बनाई हो. इससे पहले उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट भी छोड़ दी थी. उस वक्त खबरें आई थीं कि शूटिंग के लंबे घंटों, मुनाफ़े में हिस्सेदारी की शर्तों और तेलुगु डायलॉग्स को लेकर उनकी असहमति रही थी साथ ही, दीपिका उस समय अपनी मोथेरहुड की ज़िम्मेदारियों को प्रायोरिटी देना चाहती थी. 'कल्कि' सीक्वल को छोड़ने का फैसला भी कुछ हद तक इसी सोच से जुड़ा माना जा रहा है. दीपिका हमेशा से वही प्रोजेक्ट चुनती हैं जो उनकी सोच, विज़न और जीवन के बैलेंस्ड से मेल खाते हों.

शाहरुख और दीपिका की जोड़ी फिर बनेगी हिट

हालांकि, दीपिका के फैंस को ज़्यादा निराश होने की ज़रूरत नहीं है. शाहरुख खान के साथ उनकी नई फिल्म 'किंग' की खबर ने सबका एक्साइटमेंट दोगुना कर दिया है. यह उनकी छठी फिल्म होगी जिसमें दोनों साथ दिखाई देंगे. 2007 में 'ओम शांति ओम' से लेकर 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'पठान' और अन्य फिल्मों में शाहरुख-दीपिका की जोड़ी को दर्शकों ने हमेशा भरपूर प्यार दिया है. अब 'किंग' से दर्शक उनकी केमिस्ट्री का एक नया अंदाज़ देखने के लिए बेताब हैं.

Deepika Padukoneshah rukh khanKalki 2898 AD
अगला लेख