The Ba***ds Of Bollywood से रिलीज हुआ Ghafoor, दिखा Tamannaah Bhatia के हॉट मूव्स का जलवा
गाना करीब तीन मिनट का है और इन तीन मिनटों में तमन्ना पूरी तरह स्क्रीन पर छाई रहती हैं. उनका डांस सिर्फ स्टेप्स तक सीमित नहीं रहता – वह बेबाक मूव्स, चार्मिंग जेस्चर और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस से हर बीट पर राज करती हैं.

तमन्ना भाटिया हमेशा से ही बड़े पर्दे पर अपनी खूबसूरती और अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतती आई हैं. लेकिन कुछ मौके ऐसे आते हैं जब वह अपने काम से दर्शकों को फिर याद दिला देती हैं कि वह भारतीय सिनेमा की सबसे टैलेंटेड और दमदार अदाकाराओं में से एक क्यों मानी जाती हैं. पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म 'स्त्री 2' में उनका गाना 'आज की रात' खूब वायरल हुआ था. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव जैसे बड़े कलाकारों की मौजूदगी के बावजूद, तमन्ना की 'शमा' के रूप में एंट्री दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ गई थी. वह गाना उनके करियर का हाइलाइट बन गया था. अब एक बार फिर तमन्ना ने अपने नए डांस ट्रैक 'गफूर' से फैंस का दिल जीत लिया है.
'गफूर' गाना, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली वेब सीरीज़ 'The Ba*ds of Bollywood' का हिस्सा है. गाने का प्रोमो ही दर्शकों को रोमांचित कर देता है. इसकी शुरुआत बॉलीवुड के दिग्गज विलेन गुलशन ग्रोवर, शक्ति कपूर और रंजीत से होती है. ये तीनों दर्शकों को गफूर के द्वीप से परिचित कराते हैं, जो दौलत, शराब और गलत कामों का अड्डा बताया गया है. लेकिन जैसा कि वे कहते हैं, किसी भी खलनायक का साम्राज्य तब तक अधूरा है जब तक वहां एक जोरदार आइटम नंबर न हो. तभी होती है तमन्ना भाटिया की शानदार एंट्री. वह एक पिंजरे में उतरती हैं, बोल्ड और बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आती हैं और फिर मंच पर कदम रखते ही अपने धमाकेदार डांस मूव्स से हर किसी को दीवाना बना देती हैं.
तमन्ना के शो चुराने वाले मूव्स
गाना करीब तीन मिनट का है और इन तीन मिनटों में तमन्ना पूरी तरह स्क्रीन पर छाई रहती हैं. उनका डांस सिर्फ स्टेप्स तक सीमित नहीं रहता – वह बेबाक मूव्स, चार्मिंग जेस्चर और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस से हर बीट पर राज करती हैं. उनकी खासियत यह है कि वह बोल्डनेस और शालीनता, दोनों को संतुलित तरीके से पेश करती हैं. कैमरे पर उनकी पकड़ इतनी मजबूत है कि दर्शक नजरें हटाना ही भूल जाते हैं. इस गाने से एक बार फिर साबित हो गया कि तमन्ना सिर्फ एक्ट्रेस नहीं, बल्कि परफॉर्मर भी कमाल की हैं.
इंटरनेट पर तमन्ना की हॉटनेस का जलवा
गाने के रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर यूज़र्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गईं. एक फैन ने लिखा, 'यह तो गैरकानूनी है, किसी को इतना हॉट दिखने का कोई हक नहीं है.' दूसरे ने कहा, 'तमन्ना ने इस गाने में डांस और एक्सप्रेशंस से धमाल मचा दिया.' एक मजेदार कमेंट आया – 'ब्रह्मास्त्र बचा कर रखा था, अब व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए चला दिया.' वहीं, आर्यन खान के निर्देशन की भी जमकर तारीफ़ हुई. एक फैन ने लिखा, 'क्या गाना है! आर्यन, शानदार डायरेक्शन किया है. अब तक छह एपिसोड देख चुका हूं, बस आखिरी एपिसोड बाकी है.'
बॉलीवुड के बड़े नामों से सजी सीरीज़
आर्यन खान की यह सीरीज़ इस वक्त नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इसमें बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बाम्बा और राघव जुयाल मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा बॉलीवुड के कई बड़े सितारों रणबीर कपूर, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणवीर सिंह और इमरान हाशमी – ने भी हाई-वोल्टेज कैमियो किया है. 'गफूर' गाने के रिलीज़ होने के बाद इस सीरीज़ की लोकप्रियता और भी बढ़ गई है. फैंस लगातार इसे इस सीज़न की सबसे चर्चित और एंटरटेनिंग रिलीज़ बता रहे हैं.