नेट वॉर्थ के मामले में इस पाकिस्तानी एक्टर के आगे फेल हुए ये बॉलीवुड स्टार्स, पाक इंडस्ट्री में कहलाते हैं Shahrukh Khan
हाल ही में, कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि साल 2019 में सबसे हिट ड्रामा 'मेरे पास तुम हो' देने वाले हुमायूं सईद देश के सबसे अमीर एक्टर हैं. उन्होंने इस मामले में न सिर्फ पाकिस्तान स्टार्स बल्कि बॉलिवुड के दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

बॉलीवुड में कई नामी सितारें हैं जिनकी नेट वॉर्थ का हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि वह कितने अमीर हैं. जिसमें शाहरुख खान, 'सलमान खान', 'रवीना टंडन' समेत अन्य सेलेब्स शामिल हैं. लेकिन हम बात करें एक ऐसे स्टार की जिन्हें पकिस्तान का शाहरुख खान कहा जाता है और वह अपने देश के सबसे ज्यादा रिचेस्ट सुपरस्टार बन गए हैं.
हाल ही के सालों में, पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री खुद पर जी तोड़ काम कर रही हैं. जिससे उनके एक्टर्स न सिर्फ फाइनेंशियल स्ट्रांग हो रहे हैं बल्कि अपने हार्ड वर्क से भारत में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि साल 2019 में सबसे हिट ड्रामा 'मेरे पास तुम हो' देने वाले हुमायूं सईद (Humayun Saeed) देश के सबसे अमीर एक्टर हैं. 52 वर्षीय एक्टर जिन्हें लेकर अक्सर कहा जाता है कि वह जिस भी ड्रामे में होते हैं वह हिट हो ही जाता है.
इतनी है नेट वॉर्थ
पाकिस्तानी स्टार की कुल नेट वॉर्थ 50 मिलियन डॉलर है अगर इसे पाकिस्तानी रुपये में कन्वर्ट करें तो, यह 1380 करोड़ और भारतीय करेंसी के हिसाब से 435 करोड़ है. यह उन्हें फवाद खान (47 करोड़ ), माहिरा खान 58 करोड़ , माया अली 120 करोड़ और शान शाहिद 163 करोड़ जैसे पाकिस्तानी सुपरस्टार्स से आगे निकलने में मदद करता है.
शाहरुख़ की भी दौलत पड़ी फीकी
अक्सर 'पाकिस्तान के शाहरुख खान' के नाम से मशहूर हुमायूं सईद ने इस मामले में भी किंग खान की बराबरी की और अपने देश के सबसे रिचेस्ट स्टार बन गए, और जबकि उनकी 50 मिलियन डॉलर की नेट वॉर्थ के आगे किंग खान की 770 मिलियन डॉलर की की संपत्ति उनके आगे पानी भरती नजर आ रही है. सिर्फ शाहरुख ही नहीं सईद ने अपनी नेट वॉर्थ से बॉलीवुड के कई सितारों को पीछे छोड़ दिया है जिसमें रणबीर कपूर, प्रभास, यहां तक कि रजनीकांत जैसे जैसे सक्सेसफुल स्टार्स भी हुमायूं सईद जितने रिच नहीं है.
हॉलीवुड प्रोजेक्ट में भी किया काम
हुमायूं सईद जो पाक इंडस्ट्री में 30 साल से हैं उन्होंने साल 1995 में 'करोड़ों के आदमी' टीवी शो से अपनी शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 1999 से फिल्मों में काम करना शुरू किया। उनका पहला ड्रामा 1996 में आया 'ये जहां' था. इसके बाद उन्हें कई हिट शो में देखा गया जिसमें 'हमसे जुदा न होना', 'दिललगी', 'इश्क गुमशुदा' समेत कई ड्रमों में नजर आए. उन्हें 2019 में आए सबसे हिट ड्रामा मेरे पास तुम हो से व्यापक रूप से पहचान मिली। उनके इस ड्रामे को न सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि पूरे भारत से प्यार मिला। वहीं उन्होंने 'इंतेहा' (1999) 'नो पैसा नो प्रॉब्लम' (2000) 'मैं एक दिन लौट के आऊंगा गा' (2007) 'खुला आसमान के नीचे' (2008) 'जश्न' (2009) 'लंदन नहीं जाऊंगा' (2022) जैसी फिल्मों में काम किया है. हुमायूं सईद हॉलीवुड प्रोजेक्ट में भी नजर आ चुके हैं उन्हें 'द क्राउन' सीजन 5 में डॉक्टर हसनत खान के किरदार में देखा जा चुका है. जो महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शासनकाल के बारे में है.