Begin typing your search...

Govinda के सेक्रेटरी शशि सिन्हा ने निधन की खबरों को किया खारिज, एक जैसे नाम पर हुई ग़लतफहमी

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा हाल ही में तलाक के चलते सुर्खियों में थे अब एक्टर अपने खास दोस्त के निधन के चलते लाइमलाइट में हैं. उनके पूर्व सेकेट्री शशि प्रभु का निधन हो गया है. लेकिन खबरों के मुताबिक उनके वर्तमान सेकेट्री शशि सिन्हा का निधन बताया गया. हालांकि अब उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह ठीक है.

Govinda के सेक्रेटरी शशि सिन्हा ने निधन की खबरों को किया खारिज, एक जैसे नाम पर हुई ग़लतफहमी
X
( Image Source:  Instagram : govinda_herono1 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 7 March 2025 8:14 AM IST

बॉलीवुड गोविंदा (Govina) काफी समय से सुर्ख़ियों में बने हुए है अब एक फिर एक्टर पर चर्चा शुरू हो गई है. लेकिन इस बार चर्चा कारण तलाक नहीं बल्कि गोविंदा के अजीज दोस्त का निधन है. बीते गुरुवार को एक्टर के करीबी दोस्त का निधन हो गया. जिसके बाद उन्हें अंतिम संस्कार में स्पॉट किया. हालांकि खबरों में कहा गया कि गोविंदा के सेक्रेटरी शशि सिन्हा का निधन हुआ है.

इन खबरों के अपोजिट , आईएएनएस को पता चला है कि शशि सिन्हा ‘फिट एंड फाइन’ हैं और उनकी तबीयत ठीक है. आईएएनएस को दिए गए एक बयान में, शशि सिन्हा ने खुद के निधन की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, 'मेरी मौत की झूठी खबर फैलने के बाद से मुझे अपने फोन पर कई शोक संदेश और कॉल आ रहे हैं.

मिलता है दोनों का नाम

शशि सिन्हा ने आगे स्पष्ट किया कि वास्तव में गोविंदा के फॉर्मर सेक्रेटरी और करीबी दोस्त शशि प्रभु का निधन हुआ था, न कि उनका. उन्होंने आगे बताया, 'मेरा नाम गोविंदा के पुराने दोस्त और पूर्व सेक्रेटरी शशि प्रभु के समान है, इसलिए भ्रम के कारण यह झूठी खबर फैल गई. फिल्म 'इल्जाम' के समय शशि प्रभु उनके सचिव थे, उसके बाद से मैं यह काम देख रहा हूं.'

इन सेलेब्स के भी रहे हैं सेक्रेटरी

उन्होंने आगे बताया कि "शशि प्रभु जी गोविंदा के बहुत करीबी थे और उनके भाई की तरह थे.' शशि सिन्हा पिछले कई सालों से गोविंदा के काम को मैनेज कर रहे हैं और उन्होंने उनके प्रोफेशनल करियर को सही दिशा दिखाने में काफी मदद की है. वह आमिर खान, आयशा जुल्का और संगीता बिजलानी जैसे कई अन्य बी-टाउन सेलेब्स के भी सेकेट्री रह चुके हैं.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख