Begin typing your search...

Border 2 से कितनी मोटी फीस वसूली है इन एक्टर्स ने?टीजर देखते ही एक्साइटेड हुए फैंस; अब फिल्म की रिलीज का इंतजार

'बॉर्डर 2' 1997 की सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जो 1971 के युद्ध पर आधारित थी. उस समय सनी देओल के साथ जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और पुनीत इस्सर जैसे स्टार्स थे. अब इस सीक्वल में पूरी टीम नई है सनी देओल फिर से मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का रोल निभा रहे हैं.

Border 2 से कितनी मोटी फीस वसूली है इन एक्टर्स ने?टीजर देखते ही एक्साइटेड हुए फैंस; अब फिल्म की रिलीज का इंतजार
X
( Image Source:  X: @BorntobeAshwani )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 16 Dec 2025 11:42 AM

Border 2 Fees: सनी देओल एक बार फिर से फौजी के किरदार में धमाकेदार वापसी कर रहे हैं. उनकी फिल्म 'बॉर्डर 2' (Border 2) को लेकर फैंस में काफी एक्साइटेड है. इस साल उनकी फिल्म 'जाट' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है, हालांकि कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी रही. अब सभी की नजरें साल 2026 पर टिकी हैं, क्योंकि सनी देओल की तीन बड़ी फिल्में कंफर्म हो चुकी हैं. साल की शुरुआत ही धमाके से होगी, जब 23 जनवरी 2026 को 'बॉर्डर 2' सिनेमाघरों में आएगी. इस फिल्म का टीजर कल यानी 16 दिसंबर 2025 को रिलीज हो चुका है.

मेकर्स ने इसे विजय दिवस के खास मौके पर लॉन्च किया, जो बहुत सही चुनाव था. विजय दिवस वह दिन है जब हम 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की जीत को याद करते हैं और पाकिस्तानी सेना ने भारत के सामने सरेंडर किया था. टीजर को दोपहर 1:30 बजे रिलीज किया गया और यह काफी ग्रैंड तरीके से लॉन्च हुआ. मुंबई में एक बड़ा इवेंट रखा गया, जहां सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी जैसे स्टार्स मौजूद थे. साथ ही कई शहरों में फैंस के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग भी हुई. टीजर में चारों हीरो की झलक दिखाई गई है, जो सेना की वर्दी में बेहद दमदार लग रहे हैं. यह टीजर देशभक्ति का जोश जगाने वाला है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

बॉर्डर 2 की पावरफुल कास्ट

'बॉर्डर 2' 1997 की सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जो 1971 के युद्ध पर आधारित थी. उस समय सनी देओल के साथ जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और पुनीत इस्सर जैसे स्टार्स थे. अब इस सीक्वल में पूरी टीम नई है सनी देओल फिर से मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का रोल निभा रहे हैं. उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं. दिलचस्प बात यह है कि पुरानी फिल्म में सुनील शेट्टी थे, और अब उनके बेटे अहान शेट्टी इस सीक्वल का हिस्सा हैं. वरुण धवन मेजर होशियार सिंह दहिया का किरदार निभा रहे हैं, जिन्हें परमवीर चक्र मिला था. दिलजीत दोसांझ शहीद निर्मलजीत सिंह सेखों के रोल में हैं, जो भी परमवीर चक्र विजेता थे. फिल्म में मेधा राणा और सोनम बाजवा जैसी एक्ट्रेसेस भी हैं. चारों फौजियों का पहला लुक पहले ही रिलीज हो चुका है, जो काफी पावरफुल है.

एक्टर्स ने ली कितनी मोटी फीस

अब बात करें फीस की, तो रिपोर्ट्स के अनुसार सनी देओल ने इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा कमाई की है. उन्हें करीब 50 करोड़ रुपये मिले हैं, जो उनकी स्टार पावर को दिखाता है. वरुण धवन को उनके महत्वपूर्ण रोल के लिए 8 से 10 करोड़ रुपये के बीच फीस दी गई है. दिलजीत दोसांझ, जिनका इस साल काफी क्रेज रहा है, उन्हें 4 से 5 करोड़ रुपये मिले हैं. अहान शेट्टी की फीस का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन कहा जा रहा है कि वे भी अच्छी रकम ले रहे हैं. ये सारी फीस मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं और आधिकारिक नहीं हैं.

'रामायण' में हनुमान के रोल में सनी देओल

सनी देओल के पास इस समय कई बड़ी फिल्में हैं. 'बॉर्डर 2' के अलावा 'गबरू' भी 2026 में रिलीज होगी, और वे रणबीर कपूर की 'रामायण' में हनुमान का रोल निभा रहे हैं, जो दिवाली पर आएगी. 'बॉर्डर 2' से फैंस को काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि पहली फिल्म ने देशभक्ति की भावना को बहुत अच्छे से दिखाया था. टीजर देखकर तो लग रहा है कि यह सीक्वल भी दिल जीत लेगा. अगर आपने टीजर अभी तक नहीं देखा, तो जरूर देखें यह जोश और गर्व से भर देगा.

Sunny Deolbollywood movies
अगला लेख