Begin typing your search...

ऐसी फिल्म बनाना बहुत गलत है....Dhurandhar देखते ही यह क्या बोल गईं Shraddha Kapoor, फैंस भी हैरान

रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' 2025 की सबसे बड़ी बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बनकर उभरी है. आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह स्पाई एक्शन थ्रिलर 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई और इसने दर्शकों को अपनी रोमांचक कहानी, दमदार एक्शन और शानदार एक्टिंग से पूरी तरह मोहित कर लिया है. लेकिन अब श्रद्धा कपूर ने ऐसा कुछ कह दिया है उनके फैंस भी हैरान है.

ऐसी फिल्म बनाना बहुत गलत है....Dhurandhar देखते ही यह क्या बोल गईं Shraddha Kapoor, फैंस भी हैरान
X
( Image Source:  Instagram : shraddhakapoor, IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 16 Dec 2025 10:30 AM IST

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई है. यह फिल्म 2025 के अंत में रिलीज हुई और हिंदी सिनेमा के लिए एक शानदार समापन लेकर आई है. आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने इसकी खूब तारीफ की है. अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने अपने मजेदार और प्यारे इंस्टाग्राम पोस्ट से फिल्म की सराहना की है.

श्रद्धा कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, 'आदित्य धर का 'धुरंधर' जैसी फिल्म बनाना सच में बहुत गलत बात है.' यह सुनकर लगता है कि वे नाराज हैं, लेकिन अगली स्टोरी में उन्होंने मजाकिया अंदाज में आगे कहा, “और फिर पार्ट 2 के लिए हमें तीन महीने तक इंतजार करवाना। प्लीज हमारी भावनाओं के साथ ऐसा मत खेलिए, फिल्म की रिलीज जल्दी कर दीजिए. क्या कमाल का एक्सपीरियंस था यह फिल्म देखना. अगर सुबह शूटिंग न होती तो मैं कसम से अभी फिर से थिएटर जाकर दोबारा देखती. 'छावा', 'सैयारा', 'धुरंधर' ये तीनों फिल्में 2025 के हिंदी सिनेमा को रॉकेट की तरह ऊपर ले गईं.'

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

'इसे कोई रोक नहीं सकता'

श्रद्धा ने आगे एक और स्टोरी में लिखा कि यामी गौतम को नेगेटिव प्रमोशन और बनावटी विवादों का सामना करना पड़ा, लेकिन 'धुरंधर' ने सब कुछ झेलकर शानदार सफलता हासिल की. उन्होंने कहा, 'कोई बुरी ताकत एक अच्छी फिल्म को रोक नहीं सकती. हमें दर्शकों पर पूरा भरोसा है.' श्रद्धा की इन स्टोरीज ने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा और रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी लोग इसकी चर्चा करने लगे.

फिल्म के बारें में

फिल्म 'धुरंधर' में रणवीर सिंह ने हमजा अली मजारी का किरदार निभाया है. हमजा एक भारतीय जासूस है, जो पाकिस्तान के लयारी इलाके में घुसपैठ करके आईएसआई से जुड़े आतंकी नेटवर्क को खत्म करने की कोशिश करता है. फिल्म की कहानी बहुत रोमांचक है और इसमें शानदार एक्शन सीन्स हैं. रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना और राकेश बेदी के एक्टिंग की भी हर तरफ तारीफ हो रही है. फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे बड़े कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए हैं. दर्शकों और क्रिटिक्स ने फिल्म की मजबूत स्टोरी, दमदार डायरेक्शन और सभी कलाकारों के परफॉर्मेंस को बहुत पसंद किया है.

'धुरंधर' का जलवा

बॉक्स ऑफिस पर भी 'धुरंधर' ने कमाल कर दिया है. रिलीज के सिर्फ 11 दिनों में ही इसने भारत में लगभग 380 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस शानदार प्रदर्शन से फिल्म ने आमिर खान की 'दंगल' के हिंदी वर्जन के 374 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. यह बॉलीवुड के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि है. अब 'धुरंधर' ऑल-टाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में आठवें नंबर पर पहुंच गई है. यह 'दंगल' और 'एनिमल' जैसी सुपरहिट फिल्मों के ठीक पीछे है. साथ ही, इसने 'संजू' (342 करोड़), 'पीके' (341 करोड़) और 'सैयारा' (330 करोड़) जैसी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को आसानी से पीछे छोड़ दिया है.

Ranveer Singhshraddha kapoorbollywood movies
अगला लेख