Begin typing your search...

Hina Khan को नहीं है कैंसर, सीरीज के लिए किया पब्लिसिटी स्टंट? इस एक्ट्रेस और मॉडल ने किया बड़ा दावा

स्टेज 4 कैंसर सर्वाइवर रोज़लिन खान ने हिना खान पर उनके कैंसर के बारे में गलत इनफार्मेशन फैलाने और पब्लिसिटी स्टंट काटने के लिए इसका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। बता दें कि रोज़लिन खान एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जो स्टेज 4 कैंसर सर्वाइवर हैं. सिर्फ इतना ही नहीं रोज़लिन ने हिना को चैलेंज किया है कि वह अपनी ट्रीटमेंट डिटेल दिखाए.

Hina Khan को नहीं है कैंसर, सीरीज के लिए किया पब्लिसिटी स्टंट? इस एक्ट्रेस और मॉडल ने किया बड़ा दावा
X
( Image Source:  Instagram : realhinakhan )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 24 Jan 2025 8:45 PM

स्टेज 4 कैंसर से पीड़ित युट्यूबर और मॉडल रोज़लिन खान (Rozlyn Khan) ने हिना खान (Hina Khan) पर गलत इनफार्मेशन फैलाने और उनके कैंसर ट्रीटमेंट का इस्तेमाल पब्लिसिटी स्टंट के तौर पर करने का आरोप लगाया है. गुरुवार को रोज़लिन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया, जिसमें बताया गया कि हिना की रिलीज़ के लिए यह सब अच्छी तरह से प्लान किया गया था.

इंस्टाग्राम पर रोज़लिन ने कहा, 'मैंने सुना है कि लाइमलाइट की भूख आपको कहीं भी ले जा सकती है और यह कुछ तथाकथित सेलेब्स द्वारा साबित किया गया है..! आपकी नई रिलीज़ के इर्द-गिर्द चीज़ें काफी अच्छी तरह से प्लान की गई थीं..! बधाई हो हिना खान. यह साबित करने के लिए कि कोई शरारत नहीं है, रोज़लिन ने हिना को अपने कैंसर ट्रीटमेंट की डिटेल शेयर करने की चुनौती दी.

आपको कोई सिम्पैथी नहीं मिल रही

उन्होंने आगे कहा, 'कृपया अपने द्वारा किए गए ट्रीटमेंट का डिटेल साथी कैंसर पेशेंट/जीवित बचे लोगों और ऑन्कोलॉजिस्ट के साथ शेयर करें, ताकि भविष्य में चर्चा की जा सके. मुझे खेद है कि आपकी पीआर एक्टिविटी से आपको कोई सिम्पैथी नहीं मिल रही है, क्योंकि आप अपने ट्रीटमेंट के दौरान बहुत ज्यादा दिखावा कर रहे थे, अगली बार ऐसी पीआर एक्टिविटीयों के लिए शुभकामनाएं.'

गलत सूचना न फैलाएं

रोज़लिन खान ने हिना खान पर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया और अपने 20 मिलियन फॉलोअर्स को गुमराह करने के लिए उनकी आलोचना की. उन्होंने लिखा, 'अगर आपको कैंसर के मरीजों के लिए सहानुभूति नहीं है तो ठीक है, लेकिन कम से कम कर्मा, आयुर्वेदिक नुस्खे और जादू टोना जैसी गलत सूचना न फैलाएं. यह सब बहुत ज़्यादा हो रहा है.' रोजलिन ने आगे कहा कि भले ही उनके पास हिना की तरह 20 मिलियन फॉलोअर्स नहीं हैं, लेकिन उनके 2 मिलियन फॉलोअर्स कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए काफी हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वह कैंसर के बारे में कुछ सनसनीखेज बयान देकर लोगों का भरोसा नहीं तोड़ सकती. कैंसर को इतने करीब से अनुभव करने वाली रोज़लिन ने कहा कि वह किसी को भी कैंसर रोगियों की भावनाओं के साथ खेलने नहीं देंगी.'

एक्ट्रेस के विग पर उठाया सवाल

वीडियो में रोज़लिन खान को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हिना खान को अक्सर अपने इलाज के बाद महंगे रेस्तरा और होटलों में जाते देखा जाता है, जबकि कैंसर के मरीज़ों को खान-पान और लाइफस्टाइल के मामले में कई नियम और शर्तें होती हैं. उन्होंने एक्ट्रेस पर अपनी प्रिविलज मिलने लाइफ को शो ऑफ करने के लिए कटाक्ष किया, जबकि कई कैंसर रोगी ऐसे हैं जो विग तक खरीदने के लिए स्ट्रगल करते हैं और अक्सर कैंसर के खिलाफ़ लड़ाई हार जाते हैं. उन्होंने हिना पर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कैंसर की रियलिटी को शेयर न करने और केवल ग्लैमरस पोस्ट शेयर करने का आरोप भी लगाया.' बता दें कि रोज़लिन खान एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जो स्टेज 4 कैंसर सर्वाइवर हैं.

bollywood
अगला लेख