ऑनस्क्रीन से पहले ऑफस्क्रीन Hera Pheri! फैंस बोले– Paresh Rawal का एग्ज़िट सिर्फ़ एक चाल
कुछ ही दिनों बाद, 20 मई को, फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन ने एक इंटरव्यू में अमर उजाला से बातचीत करते हुए कहा कि परेश रावल ने फिल्म छोड़ी लेकिन कोई कारण नहीं बताया. उन्होंने कहा, 'मैं हैरान हूं हमने स्क्रिप्ट पर काम किया था, सबकुछ तय था. मुझे उम्मीद नहीं थी कि परेश इस तरह से बाहर हो जाएंगे.

बॉलीवुड की सबसे चर्चित कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी' अपने तीसरे पार्ट को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई है, लेकिन इस बार वजह कॉमेडी नहीं, बल्कि कंट्रोवर्सी है. खासतौर पर परेश रावल के फिल्म छोड़ने की खबर ने फिल्मी गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक हलचल मचा दी है. लेकिन सवाल ये उठता है क्या यह महज़ एक प्रमोशनल स्टंट है या फिर पर्दे के पीछे चल रही कोई गंभीर हेरा फेरी?.
18 मई 2025 को दिग्गज स्टार परेश रावल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने 'हेरा फेरी 3' से अलग होने की बात कही. उन्होंने यह भी साफ किया कि यह डिसीजन किसी क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से नहीं लिया गया, लेकिन साथ ही उन्होंने असली कारण का खुलासा भी नहीं किया. इस रहस्यमय चुप्पी ने दर्शकों को असमंजस में डाल दिया, जिससे अफवाहों का बाज़ार गर्म हो गया.
निर्देशक प्रियदर्शन की नाराज़गी
कुछ ही दिनों बाद, 20 मई को, फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन ने एक इंटरव्यू में अमर उजाला से बातचीत करते हुए कहा कि परेश रावल ने फिल्म छोड़ी लेकिन कोई कारण नहीं बताया. उन्होंने कहा, 'मैं हैरान हूं हमने स्क्रिप्ट पर काम किया था, सबकुछ तय था. मुझे उम्मीद नहीं थी कि परेश इस तरह से बाहर हो जाएंगे. उनका यह बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि मामला पूरी तरह से अनजाना और अनएक्सपेक्टेड था या शायद जानबूझकर पब्लिक किया गया?.
25 करोड़ का लीगल नोटिस
ड्रामा यहीं खत्म नहीं हुआ, कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स और इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के अनुसार, अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ने परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है, जिसमें उन्हें कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने और अनप्रोफेशनल व्यवहार के लिए उत्तरदायी ठहराया गया है. अब सोचने वाली बात यह है, जब दो सीनियर और पेशेवर कलाकारों के बीच इस तरह का विवाद सामने आता है, तो मामला साधारण नहीं लगता, लेकिन क्या वाकई ऐसा है?.
प्रमोशनल स्टंट या सच्चा विवाद?
बॉलीवुड में यह नया ट्रेंड नहीं है, कई बार फिल्मों को लाइमलाइट में बनाए रखने के लिए विवादित बयानों और घटनाओं का सहारा लिया जाता है. ‘हेरा फेरी’ जैसी हाई-हाइप फ्रेंचाइजी को लेकर पहले से ही दर्शकों में एक्साइटेड है. ऐसे में इस तरह की कॉन्ट्रोवर्सी उस जिज्ञासा को और बढ़ा सकती है. अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी के बिना फिल्म की कल्पना करना मुश्किल है इसलिए यह भी हो सकता है कि बाद में परेश की 'वापसी' को एक सरप्राइज के रूप में पेश किया जाए क्योंकि इससे पहले भी ऐसा ही हाइप मेन्टेन किया गया था. जब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा था कि अक्षय कुमार 'हेरा फेरी' 3 का हिस्सा नहीं होंगे बल्कि उनकी जगह कार्तिक आर्यन नजर आएंगे. जिसके बाद उनके अक्की के फैंस के को बड़ा झटका लगा था, हालांकि सोशल मीडिया पर ट्रेंड सेट के बाद अक्षय की फिल्म में वापसी हो गई.
ये भी पढ़ें :Athiya Shetty ने कहा बॉलीवुड को अलविदा,Suniel Shetty बोले – उसका फैसला काबिल-ए-तारीफ है
क्या कह रही है जनता?
सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर राय बंटी हुई है, कुछ लोग इसे 'बॉलीवुड का नया स्क्रिप्टेड ड्रामा' कह रहे हैं, जबकि कुछ इसे सीरियस प्रोफेशनल अनबन मान रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, 'ये हेरा फेरी 3 नहीं, पर्दे के पीछे की असली हेरा फेरी है.'. वहीं कुछ फैंस का कहना है कि अगर वाकई परेश बाबू भैया का किरदार नहीं निभाना चाहते हैं तो, उनकी जगह पंकज त्रिपाठी को यह मौका दिया जाना चाहिए.