Begin typing your search...

'वो कभी नहीं मर सकते..' CID में लौट रहे हैं एसीपी प्रद्युमन उर्फ Shivaji Satam, कुछ हफ्तों में करेंगे शूटिंग!

प्रोडक्शन हाउस के एक करीबी सूत्र के हवाले से टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने बताया, 'एसीपी प्रद्युमन एक जाना माना किरदार है और यह कभी नहीं मर सकता. शिवाजी साटम कुछ हफ़्तों में शो में वापस आ जाएंगे.

वो कभी नहीं मर सकते.. CID में लौट रहे हैं एसीपी प्रद्युमन उर्फ Shivaji Satam, कुछ हफ्तों में करेंगे शूटिंग!
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 13 April 2025 9:13 AM

हाल ही में 'CID' में शिवाजी साटम द्वारा निभाए गए किरदार एसीपी प्रद्युमन के निधन से उनके फैंस के बीच हल्ला मच गया था. जब चैनल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से RIP एसीपी प्रद्युमन शेयर किया गया था. हालांकि जहां टीवी एक्टर पार्थ समथान ने कहा था कि वह शो में एसीपी प्रद्युमन की जगह ले रहे हैं. वहीं अपडेट आई है कि एसीपी प्रद्युमन शो में वापसी करेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 'एसीपी कुछ हफ़्तों में शो में वापस आ जाएंगे.' पिछले हफ़्ते जब 'CID' ​​टीम ने एसीपी प्रद्युमन के किरदार को मार दिया था, तो फैंस ने इस कदम की आलोचना की थी.

अब, प्रोडक्शन हाउस के एक करीबी सूत्र के हवाले से टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने बताया, 'एसीपी प्रद्युमन एक जाना माना किरदार है और यह कभी नहीं मर सकता. शिवाजी साटम कुछ हफ़्तों में शो में वापस आ जाएंगे. सूत्र ने कहा, 'पार्थ समथान जिन्होंने शो में एंट्री की है, वे थोड़े समय के लिए शो की शूटिंग करेंगे. पहले भी मेकर्स ने किरदारों को खत्म करके उन्हें शो में वापस लाया है, इसलिए इस तरह के ट्विस्ट और टर्न्स आम बात है. शिवाजी अगले हफ़्ते तक शो की शूटिंग शुरू कर सकते हैं. उन्होंने 1998 में शो शुरू होने के बाद से एसीपी प्रद्युमन की भूमिका निभाई है.

फैंस हो गए थे परेशान

सीआईडी ​​के हालिया एपिसोड में, टीम ने अपराधी बारबोजा (तिग्मांशु धूलिया) को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन उसने एसीपी को फंसा लिया और एक विस्फोट में उसे मार डाला. हालांकि, उसकी मौत को स्क्रीन पर नहीं दिखाया गया. लेकिन इस सीन से उनके फैंस काफी परेशान हुए थे. सोनी ने इंस्टाग्राम पर एसीपी प्रद्युम्न की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'एसीपी प्रद्युम्न की प्यारी याद में... एक ऐसा नुकसान जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।" तस्वीर पर लिखा था, 'एक युग का अंत....एसीपी प्रद्युम्न (1998-2025).'

मैं ब्रेक ले रहा हूं

बाद में शिवाजी ने बॉम्बे टाइम्स से अपने किरदार की मौत के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैंने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है और मेकर्स जानते हैं कि शो में आगे क्या होने वाला है। मैंने हर चीज को अपने हिसाब से लेना सीख लिया है और अगर मेरा ट्रैक खत्म हो गया है, तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि, मुझे यह नहीं बताया गया है कि मेरा ट्रैक खत्म हो गया है या नहीं! फिलहाल, मैं शो की शूटिंग नहीं कर रहा हूं.'

अगला लेख