'मैं अब उनकी बहन नहीं..' Sonu Kakkar ने तोड़ा Neha Kakkar और Tony Kakkar से अपना रिश्ता
सोनू कक्कड़ के फैसले के पीछे का कारण जानने के लिए परेशान है. सभी जानते हैं कि सोनू टोनी और नेहा की बड़ी बहन हैं. वह कुछ दिन पहले टोनी कक्कड़ के बर्थडे पार्टी के दौरान भी मौजूद नहीं थीं

हाल ही में जहां अमाल मालिक ने अपने पूरे परिवार से रिश्ता तोड़कर सभी को चौंका दिया था. वहीं अब सोनू कक्कड़ भी इसमें शामिल हो गई हैं और एक एक्स पोस्ट से शेयर किया है कि वह अब नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ की बहन नहीं है. हालांकि उन्होंने इस पोस्ट को कुछ देर के बाद हटा लिया लेकिन अपने फैंस के बीच एक चिंता का विषय छोड़ दिया है कि आखिर तीनों भाई बहन के बीच ऐसा क्या हुआ कि उन्हें यह रिश्ता तोड़ना पड़ा है.
'लंदन ठुमकदा' और 'बाबू जी जरा धीरे चलो' जैसे हिट गानों के लिए जानी जाती सोनू ने अपने नोट में लिखा, 'आप सभी को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं अब दो टैलेंटेड सुपरस्टार टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूं. मैंने यह फैसला तब लिया जब इमोशली मुझे गहरी चोट पहुंची और आज मैं वाकई निराश हूं.'
फैंस हुए परेशान
उनके बयान ने वाकई पूरे इंटरनेट को चौंका दिया, क्योंकि सोशल मीडिया यूजर्सअब सोनू कक्कड़ के फैसले के पीछे का कारण जानने के लिए परेशान है. सभी जानते हैं कि सोनू टोनी और नेहा की बड़ी बहन हैं. वह कुछ दिन पहले टोनी कक्कड़ के बर्थडे पार्टी के दौरान भी मौजूद नहीं थीं. सोनू कक्कड़ प्लेबैक सिंगर हैं, 2003 की फिल्म दम के हिट गाने "बाबूजी ज़रा धीरे चलो" से अपने करियर की शुरुआत करते हुए, उन्होंने अपनी बहुमुखी आवाज़ के लिए पहचान बनाई, हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और कई भाषाओं में गाना गाया.
कभी नहीं ली ट्रेनिंग
शानदार गानों की लिस्ट में विशाल ददलानी के साथ कोक स्टूडियो का 'मदारी', 'अर्बन मुंडा' और क्वीन (2014) का 'लंदन ठुमकदा' शामिल हैं. उन्होंने पांच साल की उम्र में जगरातों में भजन गाकर गाना शुरू किया और कभी म्यूजिक ट्रेनिंग नहीं लिया, बल्कि खुद से सीखे गए स्किल पर भरोसा किया.