Begin typing your search...

चंडीगढ़ में Harrdy Sandh की हुई हिरासत? सिंगर को नहीं थी परफ़ॉर्मेंस की परमिशन

रिपोर्ट में कहा गया है कि सिंगर हार्डी संधू को आखिरकार जाने दिया गया और वह बिना परफॉरमेंस दिए ही चले गए. इवेंट के आधिकारिक पेज के मुताबिक, हार्डी को इवेंट में 'आफ्टर-पार्टी हेडलाइनर' के रूप में लिस्टेड किया गया था. ट्रिब्यून ने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस ने उनके परफॉरमेंस से ठीक पहले उन्हें हिरासत में ले लिया गया. सिंगर को बिना परमिशन के परफॉर्म करने के लिए मंच से सेक्टर 34 पुलिस स्टेशन ले जाया गया.

चंडीगढ़ में Harrdy Sandh की हुई हिरासत? सिंगर को नहीं थी परफ़ॉर्मेंस की परमिशन
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 9 Feb 2025 1:50 PM

सिंगर-एक्टर हार्डी संधू (Harrdy Sandh) को शनिवार शाम चंडीगढ़ में एक फैशन इवेंट में मंच पर आने से ठीक पहले हिरासत में लिया गया। ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सिंगर को इवेंट प्लेस से दूर ले गई क्योंकि उसके पास परफॉर्म करने की परमिशन नहीं थी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सिंगर को आखिरकार जाने दिया गया और वह बिना परफॉरमेंस दिए ही चले गए. हार्डी संधू को शनिवार, 8 फरवरी को चंडीगढ़ में ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर में परफॉर्म करना था. इवेंट के आधिकारिक पेज के मुताबिक, हार्डी को इवेंट में 'आफ्टर-पार्टी हेडलाइनर' के रूप में लिस्टेड किया गया था.

नाराज हुए हार्डी

सेक्टर 34 के एग्जीबिशन ग्राउंड में मंच पर आने से पहले जैकलीन फर्नांडीज ने रैंप वॉक किया. हालांकि, ट्रिब्यून ने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस ने उनके परफॉरमेंस से ठीक पहले उन्हें हिरासत में ले लिया गया. सिंगर को बिना परमिशन के परफॉर्म करने के लिए मंच से सेक्टर 34 पुलिस स्टेशन ले जाया गया. बाद में ऑर्गनाइज़र द्वारा फैशन शो और म्यूजिक के संबंध में आवश्यक अनुमति दिखाने के बाद उन्हें जाने दिया गया. हालांकि, नाराज हार्डी बिना परफॉर्म किए शहर से चले गए क्योंकि वह ऑर्गनाइज़रों और अधिकारियों से नाराज थे. इवेंट में मौजूद लोगों ने हिंदुस्तान टाइम्स से कन्फर्म किया कि सिंगर शनिवार रात को मंच पर नहीं आए. हालांकि, हिंदुस्तान टाइम्स ने इस बात की पुष्टि नहीं कि सिंगर को हिरासत में लिया गया था या नहीं.

सिंगर से पहले क्रिकेटर थे हार्डी

हार्डी संधू ने अपने करियर की शुरुआत एक क्रिकेटर के रूप में की थी, लेकिन अपने करियर की शुरुआत में घुटने की चोट के कारण उन्होंने इसे छोड़ दिया. 2013 में सोच की सफलता के बाद एक सिंगर और रैपर के रूप में उनका करियर आगे बढ़ा. उन्होंने 2014 में पंजाबी फिल्म 'यारां दा कैचअप' से अपने एक्टिंग की शुरुआत की. 2021 में, उन्होंने '83' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, जिसमें उन्होंने मदन लाल की भूमिका निभाई. उन्हें आखिरी बार परिणीति चोपड़ा के साथ 2022 की फिल्म 'कोड नेम तिरंगा' में पर्दे पर देखा गया था. हार्डी संधू को उनके सबसे पॉपुलर सॉन्ग 'बिजली-बिजली', 'ना गोरिए', 'बैक बोन', 'क्या बात है 2.0' जैसे हिट ट्रैक के लिए जाना जाता है.

अगला लेख