Salman Khan की जिंदगी के वो 45 मिनट, जब मौत को छूकर वापस आए थे सुपरस्टार
हाल ही में सलमान खान अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट 'डंब बिरयानी' में पहुंचे जहां उन्होंने अपनी लाइफ का सबसे भयानक इंसीडेंस शेयर किया। जब उन्हें एक अवार्ड से वापस आते वक्त फ्लाइट ने एयर टर्बुलेन्स का सामना करना पड़ा जिसमें उन्हें किसी मौत से कम नहीं लगा. हालांकि इस दौरान उनके साथ सोहेल खान भी थे.

सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में अपने भतीजे अरहान खान के यूट्यूब चैनल डंब बिरयानी पर पॉडकास्ट डेब्यू किया है. बातचीत के दौरान, 'दबंग' सुपरस्टार ने सोनाक्षी सिन्हा और उनके छोटे भाई सोहेल खान के साथ विदेश यात्रा के दौरान एक भयानक मौत को छूकर वापस आने का अनुभव शेयर किया. घटना को याद करते हुए, सलमान ने खुलासा किया कि एक अवार्ड फंक्शन से लौटते समय उन्हें 45 मिनट से ज्यादा एयर टर्बुलेन्स का सामना करना पड़ा. जबकि फ्लाइट के सभी पैसेंजर्स डर से सहमे हुए थे बस उस फ्लाइट में सोहेल पूरी तरह से बेपरवाह रहे और उस दौरान सो रहे थे.
उन्होंने कहा, 'हम आईफा श्रीलंका से वापस आ रहे थे. सब हंस रहे थे, और अचानक अफरा-तफरी मच गई. शुरू में, यह सामान्य लग रहा था, लेकिन फिर शोर तेज हो गया, और पूरी उड़ान शांत हो गई. सोहेल और मैं एक ही उड़ान में थे, और जब मैंने उसे देखा तो वह सो रहा था। यह उथल-पुथल 45 मिनट तक जारी रही. एक्टर ने स्वीकार किया कि जब उन्होंने पायलट को तनावग्रस्त देखा तो वह भी डर गए.
ऐसा सिर्फ फिल्मों में देखा था
सलमान ने कहा, 'मैंने एयर होस्टेस को देखा, और वह प्रार्थना कर रही थी. तभी मैंने सोचा, अरे बाप रे! यहां तक कि पायलट भी तनावग्रस्त दिखते थे, वे आमतौर पर बहुत कूल होते हैं. फिर, ऑक्सीजन मास्क गिर गए, और मैं सोच रहा था, 'मैंने ऐसा केवल फिल्मों में होते देखा है!' 45 मिनट के बाद, चीजें ठीक हो गईं, और सभी वापस नार्मल हो गए, यहां तक कि फिर से हंसने लगे. सोनाक्षी और उनकी मां भी वहां मौजूद थीं. लेकिन अचानक फिर से एयर टर्बुलेन्स शुरू हो गई, इस बार और 10 मिनट के लिए, और सभी ने तुरंत हंसना बंद कर दिया. उस पल से लेकर जब तक हम उतरे, किसी ने एक शब्द भी नहीं कहा. लेकिन जैसे ही हम नीचे उतरे, हर कोई अचानक एक स्टड बन गया. उनका चलना-फिरना बदल गया.
'सिकंदर' में नजर आएंगे सलमान
वर्क फ्रंट पर, सलमान खान इस समय अपनी अपकमिंग एक्शन ड्रामा, 'सिकंदर' की शूटिंग में बिजी हैं. ए. आर. मुरुगदास द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर सहित कई स्टार्स लीड रोल में है. यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी.