दो दिन में Sanam Teri Kasam फिल्म ने की बंपर कमाई, तोड़ा फर्स्ट रिलीज का रिकॉर्ड
नौ साल बाद थिएटर्स में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन-स्टारर सनम तेरी कसम दोबारा से रिलीज हो गई है. इस फिल्म की कहानी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी, लेकिन यह रिलीज के दौरान बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन इस बार फिल्म ने बंपर कमाई की है.

साल 2016 में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम रिलीज हुई थी. अब यह फिल्म नौ साल बाद दोनों थिएटर्स में रि-रिलीज की गई है. हालांकि, जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, तब यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी, लेकिन अपने दूसरे रन के दौरान यह फिल्म हिट हो गई है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म की दो दिन की कमाई पहले ही अपने रियल लाइफटाइम कलेक्शन 8 करोड़ रुपये को पार कर चुकी है.
सनम तेरी कसम ने अपनी री-रिलीज़ के पहले दिन 4.25 करोड़ रुपये कमाए, जो इसके रियल ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से तीन गुना से भी ज़्यादा है. वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने लगभग 15% का उछाल आया, जिसने 5 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल कलेक्शन 9.50 करोड़ रुपये हो गया.
क्यों हुई फिल्म हिट?
इस फिल्म के हिट होने का कारण ओटीटी और टेलीविज़न पर इसकी पॉपुलैरिटी है. हाल ही में, लैला मजनू और तुम्बाड जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों ने अपनी शुरुआती रिलीज़ में लो परफॉर्म किया, लेकिन दूसरी बार में धमाल मचा दिया. जिसमें अब सनम तेरी कसम भी शामिल हो गई है.
हर्षवर्धन राणे का कॉन्फिडेंस
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हर्षवर्धन राणे ने फिल्म की रि-रिलीज और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बात कही. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की उम्मीद है कि यह फिल्म वह कर दिखाएगी, जो पहले नहीं कर पाई थी.
'फिल्म का खालीपन'
मुझसे बहुत लोगों ने फिल्म की री-रिलीज के लिए कहा था. 'मुझे बस एक ही बात याद थी कि हम सभी को उम्मीद थी कि यह फिल्म इससे कहीं बेहतर परफॉर्म करेगी. उस खालीपन ने मुझे आज सभी से इसे दोबारा से रिलीज करने के लिए इंस्पायर किया है. नौ साल हो गए हैं. हर साल वे विश्वास खोते जा रहे हैं, लेकिन मेरा विश्वास बढ़ता जा रहा है. जब इसने अच्छा परफॉर्म नहीं किया, तो हम सभी ने उस दर्द को महसूस किया, दिल में एक खिंचाव महसूस किया.'