Begin typing your search...

अनुष्का नहीं ये टीवी एक्ट्रेस होती फिल्म सुल्तान में सलमान की हीरोइन, इस कारण से नहीं मिला रोल

सुल्तान सलमान की सबसे हिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक सबकुछ परफेक्ट था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस रोल के लिए डायरेक्टर की पसंद एक टीवी एक्ट्रेस थी, जो बॉलीवुड में अच्छा काम कर रही हैं.

अनुष्का नहीं ये टीवी एक्ट्रेस होती फिल्म सुल्तान में सलमान की हीरोइन, इस कारण से नहीं मिला रोल
X
( Image Source:  Instagram/mrunalthakur )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 9 Feb 2025 1:10 PM IST

साल 2016 में सलमान खान की फिल्म सुल्तान रिलीज हुई थी. यह फिल्म एक पहलवान की कहानी थी, जिसे अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में सलमान ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को हैरान कर दिया था.

बिग बॉस 18 को खत्म हुए कुछ दिन हो चुके हैं. यह रियलिटी शो न केवल विवादों के कारण चर्चा में रहता था बल्कि अक्सर बॉलीवुड के बारे में कुछ दिलचस्प बातें भी बताता है, जिसमें सलमान खान होस्ट होते हैं. इस शो में एक बार मृणाल ठाकुर और शाहिद कपूर गेस्ट बनकर आए थे. जहां सलमान खान ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया था. सुल्तान के लिए अनुष्का शर्मा नहीं बल्कि मृणाल ठाकुर पहली पसंद थीं.

मृणाल थी पहली पसंद

शो के दौरान शाहिद कपूर से बात करते हुए सलमान कहते हैं 'तो आपको इनके बारे में कुछ बताता हूं. सुल्तान की ओरिजनल स्टार मृणाल थीं. इन्हें अली लेकर आए थे. लेकिन उस समय ये पहलवान टाइप लग नहीं रही थी. इसके आगे उन्होंने कहा कि अनुष्का भी नहीं लगती थी पहलवान टाइप और मुझे पता था कि ये इनका होगा ही होगा.

क्यों नहीं मिला रोल?

इस पर मृणाल ठाकुर कहती हैं कि 'मैंने उस समय बहुत ज़्यादा वजन घटा लिया था. बता दें कि शाहिद और मृणाल ने पहली बार जर्सी फिल्म में एक-साथ काम किया है. यह फिल्म गौतम तिन्ननुरी ने डायरेक्ट की थी, जो तेलुगु फिल्म का रीमेक है.

कौन हैं मृणाल ठाकुर?

मृणाल ठाकुर एक इंडियन एक्ट्रेस हैं, जो हिंदी और तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं. मृणाल न टेलीविज़न से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वह डेली सोप मुझसे कुछ कहती है...ये खामोशियां और कुमकुम भाग्य जैसे कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. इसके लिए उन्हें सपोर्टिंग रोल में बेसट एक्ट्रेस का ITA अवॉर्ड भी मिल चुका है.

अगला लेख