Begin typing your search...

अमेरिका के एक इवेंट में Hania Aamir के साथ हुई अभद्रता, पाक एक्ट्रेस को ऑर्गनाइजर ने किया बाहर

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर ने ऑर्गनाइजर्स में से एक पर अपने मैनेजर के साथ खराब बिहेवियर करने और उनकी सेफ्टी से समझौता करने का आरोप लगाया.

अमेरिका के एक इवेंट में Hania Aamir के साथ हुई अभद्रता, पाक एक्ट्रेस को ऑर्गनाइजर ने किया बाहर
X
( Image Source:  Instagram : haniaheheofficial )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 28 Dec 2024 3:25 PM

हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर (Hania Aamir) अमेरिका के डलास में एक मीट-एंड-ग्रीट इवेंट में शामिल हुईं. हालांकि, उन्हें कार्यक्रम बीच में ही छोड़ना पड़ा. अब, एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस घटना के बारे में बयान दिया है. हानिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर खुलासा किया कि वह और उनकी मैनेजर टीम इवेंट ऑर्गनाइजर्स द्वारा वर्बल एब्यूज का शिकार हुई थी.

उन्होंने ऑर्गनाइजर्स में से एक पर अपने मैनेजर के साथ खराब बिहेवियर करने और उनकी सेफ्टी से समझौता करने का आरोप लगाया. 'हमसफर' फेम पाक एक्ट्रेस के मुताबिक, जब वह अपने फैंस के साथ तस्वीरें क्लिक कर रही थीं, तब उन्होंने आर्गेनाइजर को अपने मैनेजर के साथ वर्बल एब्यूज के रूप से खराब बिहेवियर करते हुए सुना. उन्होंने तुरंत मामले को समझने के लिए उनसे कॉन्टैक्ट किया, लेकिन चीजें बदतर होती चली गईं.

एक्ट्रेस के मैनजेर को दी गाली

घटना के बारे में बताते हुए हानिया आमिर ने कहा, 'सभी ने मेरे भीड़ में जाने और तस्वीरें लेने के वीडियो देखे और सब कुछ ठीक था. जब मैं अपनी सीट पर वापस जा रही थी, तो मैंने सुना कि ऑर्गनाइजर्स में से एक ने मेरे मैनेजर को गाली दी. जब मैं उसके पास गई और पूछा कि क्या हुआ था और उस आदमी (आयोजकों में से एक) से कहा कि वह उससे इस तरह बात नहीं कर सकता. वह परेशान थी कि वह बैकस्टेज चली गई. मैं यह इनस्योर करने के लिए उनके पीछे गई कि वह ठीक है और फहाद एक जेंटल पर्सन होने के नाते उसका हालचाल जानने के लिए भी आया.'

रद्द किया हनिया का प्रोटोकॉल

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'हमने बैकस्टेज फैंस के साथ फ़ोटो के साथ शुरुआत करने का फ़ैसला किया. इस पॉइंट पर ऑर्गनाइजर्स में से एक पर्सन हमारे पीछे दौड़ा और हमारा नाम पुकारा, हमें बाहर जाने के लिए कहा, सेफ्टी प्रोटोकॉल को रद्द कर दिया और हमारे साथ अभद्रता की, सिर्फ़ इसलिए कि हम महिलाएं मेल-डोमिनेटेड एरियाज में हैं, आपको यह मानने का कोई अधिकार नहीं है कि आप लगभग किसी भी चीज़ से बच सकते हैं और हम अपने लिए कोई स्टैंड नहीं लेंगे.'

फैंस से मांगी माफ़ी

उन्होंने अपने नोट के अंत में अपने फैंस से माफ़ी मांगी और लिखा, 'मैं आप सभी से हर एक से माफ़ी मांगना चाहूंगी जो यहां आए थे और मैं आपसे हर एक से बेहद प्यार करता हूं, मुझे खेद है कि चीजें इस तरह खत्म हुईं.' हनिया आमिर के बयान को उनके फैंस का सपोर्ट मिला है, कई यूजर्स कॉमेंट्स सेक्शन में ऑर्गनाइजर्स को उनके खराब बिहेवियर के लिए ट्रोल किया.

ऑर्गनाइजर्स ने एक्ट्रेस को बताया झूठी

हालांकि मीट-एंड-ग्रीट इवेंट ऑर्गनाइजर्स ने हनिया के इस बयान को झूठा बताया है. उनका दावा है कि उन्होंने हनिया ने कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा है, एक्ट्रेस ने इवेंट में दो घंटे रहने का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था जिसपर 47 लाख खर्च हुए थे.

अगला लेख