Alia Bhatt बजा देती हैं डायरेक्टर्स की बैंड, 'Jigra' डायरेक्टर Vasan Bala ने खोली एक्ट्रेस की पोल
वासन बाला जेलब्रेक थ्रिलर 'जिगरा' में एक्ट्रेस आलिया भट्ट नजर आईं. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित रही. अब डायरेक्टर बाला ने आलिया को लेकर एक बयान में कहा है कि वह डायरेक्टर्स की बैंड बजा देती है.

वासन बाला (Vasan Bala) ने इस साल पहली बार जेलब्रेक थ्रिलर 'जिगरा' (Jigra) में एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ काम किया. हालांकि क्रिस्टिक्स ने फिल्म की सराहना की, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही. रिलीज के समय एक छोटा सा विवाद खड़ा हो गया जब निर्माता करण जौहर (Karan Johar) द्वारा आलिया को अपनी आधी-अधूरी स्क्रिप्ट भेजने के बारे में वासन के एक बयान को गलत तरीके से पेश किया गया.
अब, फिल्म निर्माता ने आलिया के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में खुलकर बात की है और इस बात पर जोर दिया है कि वह अपने निर्देशकों को बिगाड़ देती हैं. मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत में वासन ने कहा, 'मुझे लगता है कि हर डायरेक्टर जिसे मैं पसंद करता हूं उसे आलिया भट्ट के साथ काम करने का मौका मिलना चाहिए. वे खराब हो जाएंगे और फिर उनकी अगली फिल्म में बैंड बजेगी (उन्हें अपनी अगली फिल्म में नुकसान होगा).'
आलिया को नहीं बताना पड़ता था शॉट
उन्होंने आगे कहा, 'उनके पास कोई सर्कल नहीं है, कुछ भी नहीं है, वह हमेशा तैयार रहती हैं. कभी-कभी, मुझे यह बताना भी नहीं पड़ता था कि मुझे कोई शॉट कैसा चाहिए, मेरी ओर से एक इशारा उसके लिए यह समझने के लिए काफी होगा कि मुझे उस शॉट में क्या चाहिए था.' फिल्म प्रोड्यूसर ने सेट पर उस दिन को भी याद किया जब उन्होंने और आलिया दोनों ने टेंशन फ्री होकर फिल्म सेट पर मजेदार माहौल क्रिएट किया था.'
हम सिर्फ गॉसिप कर रहे थे
उन्होंने आगे कहा, 'आमतौर पर, सेट मजाकिया होते हैं, लेकिन इस फिल्म में कॉमेडी की कमी थी, इसलिए सेट पर माहौल शांत और सीरियस रहता था. इस एक दिन, हमारा दिन इजी था, और हम सिर्फ गॉसिप कर रहे थे और हंस रहे थे.' वासन बाला की 'जिगरा' में आलिया और वेदांग रैना लीड रोल में थे, साथ ही मनोज पाहवा, राहुल रवींद्रन और विवेक गोम्बर सपोर्टिव रोल में थे. फिल्म में एक ऐसी महिला की यात्रा दिखाई गई है जिसका भाई एक काल्पनिक एशियाई देश में उस अपराध के लिए मौत की सजा पर है जो उसने नहीं किया था. इसमें दिखाया गया है कि कैसे वह स्थानीय मदद पाती है और अपने भाई को जेल और निश्चित मौत से बचने में मदद करती है. 80 करोड़ के बजट पर बनी 'जिगरा' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया और दुनिया भर में केवल 55 करोड़ का कलेक्शन किया.'