Begin typing your search...

टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस' 12 की कंटेस्टेंट Srishty Rode की हुई बुरी हालत, अस्पताल के बेड से शेयर की तस्वीरें

अस्पताल के बिस्तर से अपनी कई तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट किए टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 12 की एक्स कंटेस्टेंट सृष्टि रोड़े ने बताया कि यूरोप यात्रा में उनकी हालत गंभीर हो गई है.

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट Srishty Rode की हुई बुरी हालत, अस्पताल के बेड से शेयर की तस्वीरें
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 27 Dec 2024 7:32 PM IST

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 12 की एक्स कंटेस्टेंट सृष्टि रोड़े इन दिनों यूरोप यात्रा में है, लेकिन वह गंभीर रूप से बीमार हो गई है और अस्पताल में एडमिट हैं. एक्ट्रेस यह जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है.

जिसमें उन्होंने बताया है कि एक पॉइंट उनकी हालत इतनी बिगड़ गई है कि उन्हें यकीन नहीं है की वह भारत भी लौट पाएंगी या नहीं. सृष्टि, जो इंस्टाग्राम पर अपनी जर्नी की तस्वीरें शेयर कर रही थीं. उन्होंने अपनी हेल्थ अपडेट शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया.

खराब हो गई थी एक्ट्रेस की हालत

उन्होंने अस्पताल के बिस्तर से अपनी कई तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट किए. सृष्टि ने लिखा, 'मैं आप सभी के साथ कुछ रियलिटी शेयर करना चाहती हूं. जबकि मैं अपनी यूरोप वेकेशन के हैप्पी मोमेंट्स को पोस्ट कर रही हूं, लेकिन कहानी का एक हिस्सा है जिसे मैंने शेयर नहीं किया है. उन्होंने आगे कहा, 'एम्स्टर्डम में रहने के दौरान मैं निमोनिया से गंभीर रूप से बीमार हो गई और इसने मुझे बहुत प्रभावित किया. मेरे ऑक्सीजन का लेवल अचानक गिर गया और मैं अस्पताल में थी, इतना हार्डवर्क कर रही थी...डरी हुई थी कि क्या मैं घर भी पहुंच पाउंगी या नहीं. मेरी हालत इतनी ख़राब हो गई कि मेरे जाने से पहले ही मेरा वीज़ा ख़त्म हो गया. लंबे स्ट्रगल के बाद, आखिरकार मैं मुंबई वापस आ गई, लेकिन मैं अभी भी ठीक हूं. निमोनिया में समय लगता है, और मेरे डॉक्टरों का कहना है कि इसमें कई महीने लग सकते हैं, लेकिन मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं.'

सोशल मीडिया से बनाई दूरी

एक्ट्रेस ने शेयर किया कि वह अभी भी कमजोर हैं और फिर से स्वस्थ होने पर काम कर रही हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, 'मैं अभी भी कमज़ोर हूं, लेकिन मैं होपफ़ुल हूं और बेहतर होने पर काम कर रही हूं. मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं जो उस समय मेरे पास पहुंचे जब मैं सोशल मीडिया से दूर था. आपका सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं आप सभी की बहुत आभारी हूं और मैं जल्द ही मजबूत होकर वापस आऊंगी.'

फैन्स ने जताई चिंता

जैसे ही उन्होंने अपडेट शेयर किया, उनके शुभचिंतक अपनी चिंताएं व्यक्त करने और उन्हें शुभकामनाएं भेजने के लिए आगे बढ़ें। अनीता हसनंदानी ने लिखा, 'जल्द ठीक हो जाओ बेब.' एक फैन ने लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि आप अब ठीक हैं. लेकिन मेरे मन में एक सवाल आ रहा है कि जब आप वहां इतनी मुश्किल हालत में थे तो तस्वीरें और वीडियो कौन ले रहा था?.' एक अन्य यूजर ने शेयर किया, 'हे भगवान! मेरा प्यारा चमकता सितारा! सचमुच मेरे पास इन पोस्टों को स्वाइप करने की ताकत नहीं है, तीसरे पर रुक गया हूं. तुम्हें इस तरह देखना मेरे लिए असहनीय है. यहां मुझे लगा कि आप यूरोप में अपनी बेस्ट लाइफ जी रही हो, मुझे खेद है कि आपको इससे गुजरना पड़ा. मैं आपके जल्द ठीकहोने की कामना करता हूं और प्रार्थना करूंगा कि आप जल्द ही बेहतर महसूस करें. आपको ढेर सारा प्यार भेज रहा हूं.' एक अन्य ने लिखा है, 'जल्दी ठीक हो जाएं क्योंकि यूरोप में सर्दियों के दौरान इस तरह घूमना उचित नहीं है.'

इन शो में आईं नजर

सृष्टि जिन्होंने साल २०१० में 'ये इश्क हाय' से अपनी टीवी करियर की शुरुआत की. इसके आलावा उन्होंने 'शोभा सोमनाथ की', 'पुनर्विवाह : एक नई उम्मीद', 'चलती का नाम गाड़ी', 'सरस्वतीचंद्र' और 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ चुकी हैं.

अगला लेख