Natalie Burn नहीं Beatriz Taufenbach है Toxic टीजर की वायरल गर्ल, Geetu Mohandas ने किया खुलासा
यश स्टारर फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. टीजर के एक बोल्ड सीन को लेकर यह दावा किया जा रहा था कि उसमें यश के साथ नजर आ रही महिला यूक्रेनी-अमेरिकी हॉलीवुड एक्ट्रेस नताली बर्न हैं. हालांकि, इस अफवाह पर अब फिल्म की डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने विराम लगा दिया है.
Toxic: यश स्टारर 'टॉक्सिक' (Toxic) का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है. जिसके बाद हर कोई उसकी चर्चा कर रहा है. वहीं टीजर का एक बोल्ड सीन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें नजर आ रही महिला की पहचान यूक्रेनी-अमेरिकी हॉलीवुड एक्ट्रेस नताली बर्न (Natalie Burn) के तौर पर की गई. लेकिन अब साफ़ है की यश के साथ अपनी अदाओ से धूम मचा रही एक्ट्रेस नताली बर्न नहीं है बल्कि कोई और है. इस बात का खंडन खुद फिल्म की डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने किया है.
शुक्रवार को डायरेक्टर गीतु मोहनदास ने अपना बयान जारी किया और साफ कर दिया कि वो लड़की बीट्रिज़ टौफेनबैक (Beatriz Taufenbach) हैं, न कि नताली बर्न. गीतु ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बीट्रिज़ की फोटो शेयर की और लिखा, 'यह खूबसूरत लड़की मेरी कब्रिस्तान वाली लड़की है.' और उन्होंने बीट्रिज़ को टैग भी किया. रिपोर्ट के मुताबिक, बीट्रिज़ टौफेनबैक एक ब्राज़ीलियाई एक्ट्रेस-मॉडल है और लाइमलाइट से दूर रहती है. बीट्रिज़ का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है, इसलिए ज्यादा जानकारी नहीं मिल रही, लेकिन वो फिल्म में इस खास रोल में हैं. गीतु ने इस गलतफहमी को जल्दी सुलझा दिया अब फैंस बीट्रिज़ टौफेनबैक के बारें में जानने को एक्साइटेड है.
क्या है टीजर में?
टीज़र की शुरुआत एक गंभीर अंतिम संस्कार से होती है. एक बड़ा गैंगस्टर ग्रुप अपने लोगों को इकट्ठा करता है ताकि उसके बच्चे को दफनाया जा सके. सब शांतिपूर्वक प्रार्थना कर रहे होते हैं, लेकिन अचानक एक कार तेज़ी से आती है और पूरा माहौल बदल जाता है. फिर यश (राया) कार से बाहर निकलते हैं, कब्रिस्तान में धमाका करते हैं, और बचे हुए लोगों पर गोलियां बरसाते हैं. लेकिन इससे पहले, कार में वे एक खूबसूरत लड़की के साथ एक बहुत ही इंटीमेट पल शेयर करते हैं. यह सीन इतना बोल्ड और हॉट है कि सोशल मीडिया पर आग लग गई है! लोग इसे बार-बार देख रहे हैं, और यश के फैंस इसे 'डैडी इज बैक' कहकर तारीफ कर रहे हैं.
फिल्म में और कौन-कौन हैं?'
टॉक्सिक' में स्टार कास्ट की कोई कमी नहीं है. पहले ही फिल्म के मेकर्स ने कई लेडी एक्ट्रेसेस के फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी किए थे: कियारा आडवाणी - नादिया के रूप में, हुमा कुरैशी - एलिज़ाबेथ, नयनतारा - गंगा, रुक्मिणी वसंत - मेलिसा. इसके अलावा तारा सुतारिया, अक्षय ओबेरॉय, और कई अन्य कलाकार भी अहम रोल में हैं. फिल्म को के.वी.एन. प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के बैनर तले वेंकट के. नारायण और यश खुद प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह एक पीरियड गैंगस्टर एक्शन थ्रिलर है, जो 1980s के गोवा में सेट है, जहां एक पावरफुल ड्रग कार्टेल की कहानी दिखाई जाएगी, फिल्म को कन्नड़ और इंग्लिश में शूट किया गया है, और हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम आदि भाषाओं में डब वर्जन आएगा.
रिलीज डेट और बॉक्स ऑफिस क्लैश
फिल्म 19 मार्च 2026 को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह तारीख उगादी, गुड़ी पड़वा और ईद के साथ पड़ रही है, इसलिए फेस्टिवल टाइम में धमाल मचने वाला है. लेकिन यहां बड़ा ट्विस्ट है इसी दिन रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर 2' भी रिलीज हो रही है. दोनों फिल्में एक साथ आएंगी, तो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला होगा. फैंस पहले से ही धमाके की बात कर रहे हैं कौन जीतेगा? यश के फैंस कह रहे हैं 'डैडी इज कमिंग', तो रणवीर के फैंस भी पीछे नहीं हैं. टीज़र को अब तक करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं, और लोग इसे 'हॉलीवुड लेवल' बता रहे हैं. यश का ये नया अवतार काफी बोल्ड और ब्रूटल है.





