Begin typing your search...

चार दशकों तक लोगों को हंसाया... Satish Shah को मिले पद्मश्री, FWICE ने PM मोदी को लिखा पत्र

चार दशकों तक अपनी अदाकारी और कॉमेडी टैलेंट से लोगों को हंसाने वाले दिग्गज एक्टर सतीश शाह को लेकर अब पूरी फिल्म इंडस्ट्री एकजुट हो गई है. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एक्टर को पद्मश्री सम्मान देने की मांग की है.

चार दशकों तक लोगों को हंसाया... Satish Shah को मिले पद्मश्री, FWICE ने PM मोदी को लिखा पत्र
X
( Image Source:  x-@TheCineprism )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 29 Oct 2025 10:01 AM IST

पहले पंकज धीर और फिर एक्टर सतीश शाह का इस दुनिया से अलविदा कह देना हर किसी को रूला गया. किडनी फेल होने के कारण 25 अक्टूबर के दिन सतीश शाह की मौत हो गई. अगले दिन उनका अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में किया गया. जहां रूपाली गांगुली से लेकर सुमीत राघवन और राजेश कुमार जैसे बड़े-बड़े एक्टर्स उन्हें आखिरी बार देखने पहुंचे.

वहीं, अनुपन खेर भी उनके जाने पर रो पड़े. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो शेयर कर कहा ' क्या हो रहा है? 3-4 दिनों में इतने अच्छे लोग चले गए. सतीश मेरे शाह थे. मैं उन्हें ऐसे ही बुलाता था, वे मेरे अच्छे दोस्त थे.' अब सतीश शाह की मौत के बाद FWICE ने पीएम मोदी को पत्र लिख उन्हें पद्मश्री सम्मान देनी की मांग की है.

पद्मश्री पुरस्कार की मांग

भारतीय मनोरंजन जगत के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके अभिनय की छाप आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है. अब फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा संगठन फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) चाहता है कि उनके योगदान को सम्मान मिले. इसी कड़ी में FWICE ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर सतीश शाह को मरणोपरांत पद्मश्री पुरस्कार देने की अपील की है.

ये भी पढ़ें :'The Family Man 3' की रिलीज डेट लॉक! Manoj Bajpayee और Jaideep Ahlawat की होगी टक्कर

लेटर में कही गई बातें

FWICE ने अपने पत्र में लिखा कि सतीश शाह सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर नहीं, बल्कि एक बहुत ही दयालु और मदद करने वाले इंसान थे. वे हमेशा अपने साथी कलाकारों और तकनीशियनों का हौसला बढ़ाते थे और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी भलाई के कामों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे. संगठन ने कहा कि उनका जाना सिर्फ फिल्म जगत के लिए ही नहीं, बल्कि उन सभी लोगों के लिए बड़ी भावनात्मक क्षति है जो उन्हें जानते थे.

कौन थे सतीश शाह?

सतीश शाह भारतीय सिनेमा और टेलीविजन की दुनिया का एक जाना-पहचाना चेहरा थे. 1980 और 90 के दशक में उन्होंने अपने बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और एक्टिंग से लोगों को खूब हंसाया. ‘ये जो है जिंदगी’, ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’, ‘जाने भी दो यारो’ और ‘मैं हूं ना’ जैसे फेमस शोज़ और फिल्मों में उनका काम आज भी लोगों की यादों में ताजा है.

bollywood
अगला लेख