मीडिया में सनसनी न बनाएं...यौन उत्पीड़न के मामले Sachin Sanghvi को मिली जमानत, आया वकील का बयान
वकील ने बताया, 'हम कोशिश करेंगे कि दोषी को सजा मिले. अभी मामला कोर्ट में है, इसलिए इससे ज़्यादा कुछ नहीं कह सकते.' साथ ही, उन्होंने मीडिया वालों से गुज़ारिश की कि इस खबर को रिपोर्ट करते समय थोड़ी सावधानी बरतें.
बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिशियन सचिन सांघवी पर एक गंभीर आरोप लगा है. वे यौन उत्पीड़न के मामले में फंस गए हैं. सचिन ने ‘स्त्री 2’ और ‘भेड़िया’ जैसी बड़ी फिल्मों के लिए सुपरहिट गाने बनाए हैं, जो लोगों को बहुत पसंद आए. लेकिन अब एक महिला ने उन पर इल्ज़ाम लगाया है कि उन्होंने उसके साथ गलत व्यवहार किया. इस वजह से पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार कर लिया था.
यह घटना शुक्रवार को सामने आई. पुलिस का कहना है कि सचिन ने उस महिला को अपने म्यूज़िक एल्बम में काम देने और शादी करने का झूठा वादा किया था. बाद में सचिन को कोर्ट से जमानत मिल गई और वे बाहर आ गए. अब यह पूरा मामला अदालत में चल रहा है. पीड़िता की तरफ से उनके वकील निशांत जौहरी ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि वे अपनी क्लाइंट को पूरा न्याय दिलाने के लिए हर कानूनी रास्ता अपनाएंगे.
थोड़ा सावधानी बरतें
वकील ने बताया, 'हम कोशिश करेंगे कि दोषी को सजा मिले. अभी मामला कोर्ट में है, इसलिए इससे ज़्यादा कुछ नहीं कह सकते.' साथ ही, उन्होंने मीडिया वालों से गुज़ारिश की कि इस खबर को रिपोर्ट करते समय थोड़ी सावधानी बरतें. इसे सनसनीखेज़ या चटपटा बनाकर न दिखाएं. वकील ने कहा, 'मीडिया से विनम्र अनुरोध है कि पीड़िता की इज़्ज़त, निजता और भलाई का खयाल रखें. संवेदनशील तरीके से खबर चलाएं, ताकि उसे और दुख न पहुंचे.'
पीड़िता को दिया म्यूजिक प्रोजेक्ट का लालच
यह मामला कुछ दिनों पहले शुरू हुआ था. सचिन सांघवी मशहूर संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर का हिस्सा हैं. एक 20 साल की युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि फरवरी 2024 में सचिन ने सबसे पहले उसे इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजा था. दोनों की बातचीत शुरू हुई. सचिन ने उसे अपने म्यूज़िक प्रोजेक्ट में गाने का मौका देने का लालच दिया. धीरे-धीरे वे फोन पर घंटों बात करने लगे, फिर सचिन ने लड़की को अपने स्टूडियो में बुलाया. वहां जाकर उसने शादी का प्रस्ताव रखा और कई बार उसके साथ ज़बरदस्ती यौन उत्पीड़न किया.
जमानत के घर लौटे सिंगर
लड़की ने अपनी शिकायत में सारी बातें विस्तार से लिखवाईं. पुलिस ने इन आरोपों के आधार पर सचिन को पकड़ लिया लेकिन जमानत मिलने के बाद वे घर लौट आए. दूसरी तरफ, सचिन सांघवी के वकील आदित्य मिठे ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने मीडिया से कहा कि एफआईआर में जो कुछ लिखा है, वह पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद है, कोई पक्का सबूत नहीं है. वकील ने दावा किया कि यह केस कमज़ोर है और इसमें कोई दम नहीं है. सचिन की तरफ से यह कहा गया कि वे निर्दोष हैं और कोर्ट में अपना पक्ष मज़बूती से रखेंगे.





