Begin typing your search...

बड़े दिल वाले हैं Vivek Oberoi! 'रामायण' की पूरी फीस कैंसर पीड़ित बच्चों को की दान

विवेक ओबेरॉय का पूरा यकीन है कि 'रामायण' हॉलीवुड की बड़ी-बड़ी महाकाव्य फिल्मों को टक्कर देगी. उन्होंने कहा, 'नमित मल्होत्रा और नितेश तिवारी जो कर रहे हैं, वह कमाल का है. वे रामायण के जरिए भारतीय सिनेमा को ग्लोबल लेवल पर ले जा रहे हैं.

बड़े दिल वाले हैं Vivek Oberoi! रामायण की पूरी फीस कैंसर पीड़ित बच्चों को की दान
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 28 Oct 2025 12:45 PM

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) इन दिनों काफी व्यस्त हैं। उनके पास एक के बाद एक कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें से सबसे खास और चर्चित है निर्देशक नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रामायण.' यह फिल्म भारतीय सिनेमा की एक बहुत बड़ी और अम्बिशयस प्रोजेक्ट है, जिसमें रणबीर कपूर लीड रोल में हैं. खबरों के मुताबिक, विवेक ओबेरॉय इस फिल्म में रावण के भाई विभीषण का किरदार निभा रहे हैं. फैंस तो इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि विवेक ने इस फिल्म से अपनी पूरी एक्टिंग फीस ही दान करने का बड़ा फैसला किया है? जी हां, उन्होंने एक पैसा भी नहीं लिया और सारी कमाई कैंसर से जूझ रहे मासूम बच्चों की मदद के लिए देने का ऐलान किया है.

यह सुनकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. हाल ही में एक खास इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय ने हिंदुस्तान टाइम्स अखबार से दिल की बात शेयर की. उन्होंने बताया कि फिल्म के निर्माता नमित मल्होत्रा से उन्होंने साफ-साफ कहा, 'मुझे इस फिल्म के लिए एक रुपया भी नहीं चाहिए. मैं अपनी पूरी फीस ऐसे काम के लिए दान करना चाहता हूं, जिसमें मेरी पूरी आस्था हो और वह काम है कैंसर से पीड़ित छोटे-छोटे बच्चों की मदद करना.'

शानदार रहा शूटिंग का अनुभव

विवेक ने आगे कहा, 'मैं नमित का साथ देना चाहता हूं क्योंकि मुझे उनका काम बहुत पसंद है. मुझे पूरा यकीन है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा को दुनिया के बड़े मंच पर ले जाएगी और धूम मचाएगी.' उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग का अनुभव बहुत शानदार रहा. पूरी टीम के साथ काम करके मजा आया. इसमें निर्देशक नितेश तिवारी, निर्माता नमित मल्होत्रा, एक्टर यश (जो रावण बने हैं), रकुल प्रीत सिंह (सूर्पनखा) और बाकी कलाकारों के साथ मिलकर काम करना यादगार रहा. अभी फिल्म की कुछ शूटिंग बाकी है, लेकिन ज्यादातर काम पूरा हो चुका है.

रामायण – पौराणिक या ऐतिहासिक?

विवेक का मानना है कि यह इतिहास है! विवेक ने रामायण को लेकर अपना नजरिया भी शेयर किया. उन्होंने कहा, 'रामायण को लेकर हमेशा एक बहस चलती रहती है कि यह पौराणिक कथा है या ऐतिहासिक घटना. लेकिन हमारा मानना है कि यह सचमुच इतिहास का हिस्सा है. इस पर काम करना मेरे लिए बहुत खास और गर्व की बात रही.' वे बहुत एक्साइटेड हैं और कहते हैं कि यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और मूल्यों को दुनिया तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी.

दुनिया के सामने लाना सचमुच इंट्रेस्टिंग है

विवेक ओबेरॉय का पूरा यकीन है कि 'रामायण' हॉलीवुड की बड़ी-बड़ी महाकाव्य फिल्मों को टक्कर देगी. उन्होंने कहा, 'नमित मल्होत्रा और नितेश तिवारी जो कर रहे हैं, वह कमाल का है. वे रामायण के जरिए भारतीय सिनेमा को ग्लोबल लेवल पर ले जा रहे हैं. यह फिल्म हॉलीवुड के महाकाव्यों का भारत का जवाब होगी.' उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म से जुड़ी कंपनी DNEG बहुत मशहूर है. इस कंपनी ने वीएफएक्स (विजुअल इफेक्ट्स) के लिए 7-8 ऑस्कर अवॉर्ड जीते हैं. इतनी बड़ी और अनुभवी टीम के साथ काम हो रहा है, इसलिए फिल्म की क्वालिटी दुनिया में कहीं भी देखने लायक होगी. विवेक ने कहा, 'भारतीय मूल की सबसे बड़ी महाकाव्य कहानी रामायण से बेहतर और क्या हो सकता है? इसे दुनिया के सामने लाना सचमुच इंट्रेस्टिंग है.'

bollywood
अगला लेख